अंतरिम बजट 2014-15 : वित्तमंत्री पी चिदंबरम का दावा, अर्थव्यवस्था इस समय अधिक स्थिर

नीतिगत पक्षाघात के विपक्ष के आरोप को खारिज करते हुए वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की बदौलत दो साल पहले के हालात के मुकाबले अर्थव्यवस्था इस समय अधिक स्थिर है और चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में विकास दर अधिक रहेगी।

नीतिगत पक्षाघात के विपक्ष के आरोप को खारिज करते हुए वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की बदौलत दो साल पहले के हालात के मुकाबले अर्थव्यवस्था इस समय अधिक स्थिर है और चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में विकास दर अधिक रहेगी।

तेलंगाना मुद्दे पर भारी हंगामे और नारेबाजी के बीच चिदंबरम ने लोकसभा में 2014-15 का अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा, '2013-14 की पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद में गिरावट को काबू में कर लिया जाएगा और दूसरी तिमाही में वृद्धि चक्र बदलेगा। 2013-14 की तीसरी तथा चौथी तिमाही में कम से कम 5.2 प्रतिशत की वृद्धि दर रहेगी।'

उन्होंने कहा, 'यूपीए सरकार की पिछले 10 साल की सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि पिछले 33 वर्षों की 6.2 प्रतिशत की वृद्धि से ऊपर है। यूपीए-1 में यह वृद्धिदर 8.4 प्रतिशत थी, जबकि यूपीए-2 में 6.6 प्रतिशत।'

चिदंबरम ने कहा कि 2014-15 में अनुमानित योजना व्यय 5,55,322 करोड़ रुपये है। यह लगभग पिछले वर्ष के बराबर है। गैर योजना व्यय में मामूली वृद्धि की गई है और यह 12,07,892 करोड़ रुपये अनुमानित है।

उन्होंने बताया, '2013-14 के लिए वित्तीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद के 4.6 प्रतिशत पर नियंत्रित कर लिया जाएगा और 2014-15 में यह 4.1 प्रतिशत रहेगा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: PM मोदी ने इंडिया एलायंस की लीडरशिप पर उठाए सवाल; कहा- जनता हर नेता, पार्टी को तौलती है और हमारा पलड़ा बहुत भारी है
2 PM Modi NDTV Exclusive: इंडिया एलायंस राजनीतिक परिवारों का गठबंधन है. इनके नेताओं को अपने बच्चों के आगे देश के बच्चों का भविष्य नजर नहीं आता: PM मोदी
3 PM Modi NDTV Exclusive: ग्लोबली कंपटीटिव बनने की कोशिश; सरकार हर काम, हर रेगुलेशन ग्लोबल स्टैंडर्ड के हिसाब से बनाती है: PM मोदी
4 PM Modi NDTV Exclusive: मैं सोचता बड़ा हूं और दूर का हूं, लेकिन जमीन से जुड़ा रहता हूं: PM मोदी
5 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम