कार, बाइक, स्वदेशी मोबाइल, साबुन होंगे सस्ते

छोटी कार, मोटरसाइकिल, स्कूटर और वाणिज्यिक वाहनों पर उत्पाद शुल्क 12 प्रतिशत से घटाकर 8 प्रतिशत किया जाएगा। एसयूवी पर यह 30 से घटाकर 24 प्रतिशत, बड़ी और मिड सेग्मेंट कारों पर 27 और 24 प्रतिशत से घटाकर क्रमश: 24 और 20 प्रतिशत उत्पाद शुल्क लगेगा।

वित्तमंत्री पी चिदंबरम के अंतरिम बजट में छोटी-बड़ी कारों, मोटरसाइकिल और स्कूटर के अलावा स्वदेशी मोबाइल और साबुन सस्ते करने का प्रस्ताव है।

चिदंबरम ने लोकसभा में कहा, ऑटोमोबाइल उद्योग अप्रत्याशित नकारात्मक वृद्धि दर्शा रहा है। इसे राहत देने के लिए छोटी कार, मोटरसाइकिल, स्कूटर और वाणिज्यिक वाहनों पर उत्पाद शुल्क 12 प्रतिशत से घटाकर 8 प्रतिशत किया जाएगा। एसयूवी पर यह 30 से घटाकर 24 प्रतिशत, बड़ी और मिड सेग्मेंट कारों पर 27 और 24 प्रतिशत से घटाकर क्रमश: 24 और 20 प्रतिशत उत्पाद शुल्क लगेगा। चेसिस और ट्रेलरों पर उत्पाद शुल्क में उचित कटौती का मैं प्रस्ताव करता हूं।

उन्होंने कहा, मोबाइल हैंडसेट के घरेलू उत्पादन (जो गिर गया है) को प्रोत्साहित करने तथा आयात पर निर्भरता कम करने (जो बढ़ गया है) के लिए मैं मोबाइल हैंडसेट की सभी श्रेणियों हेतु उत्पादन शुल्कों की नई दरों का प्रस्ताव करता हूं। ये दरें सेनवेट क्रेडिट के चलते छह प्रतिशत और सेवेट क्रेडिट के बगैर एक प्रतिशत होगी।

चिदंबरम ने कहा कि साबुनों और रंगीन रसायनों का घरेलू उत्पादन प्रोत्साहित करने के लिए वह खाद्य भिन्न ग्रेड के औद्योगिक तेल और इसके भाग, वसीय अम्लों और वसीय अल्कोहलों पर सीमा शुल्क ढांचे को युक्तिसंगत कर 7.5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव करते हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,300 के नीचे; PSU बैंक, ऑटो में बिकवाली
2 अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने किया एस्सार ट्रांसको का अधिग्रहण; 1,900 करोड़ रुपये में हुआ सौदा
3 Adani Ports Growth: अदाणी पोर्ट्स ने दिया मॉर्गन स्‍टैनली के अनुमान से ज्‍यादा ग्रोथ का संकेत, क्‍या हैं कारण?
4 Brokerage View: श्री सीमेंट्स, अपोलो टायर्स और डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना है टारगेट प्राइस?
5 Online Fake Reviews: ऑनलाइन शॉपिंग में फर्जी रिव्यू पर लगेगी लगाम, ई-कॉमर्स कंपनियां सरकार के प्रस्ताव पर सहमत