अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : महिला यात्रियों के लिए स्पाइसजेट (Spicejet) लेकर आया ये मुफ्त सेवाएं!

सस्ती उड़ान सेवा देने वाली कंपनी स्पाइस जेट (Spicejet) ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के अवसर पर महिला यात्रियों के लिए कुछ विशेष पेशकश की घोषणा की हैं जिनमें मुफ्त अपग्रेड, सीटों की विशेष व्यवस्था और कुछ और मुफ्त सेवाएं शामिल हैं.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : स्पाइसजेट (Spicejet) लेकर आया ये मुफ्त सेवाएं! (फाइल फोटो)

सस्ती उड़ान सेवा देने वाली कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के अवसर पर महिला यात्रियों के लिए कुछ विशेष पेशकश की घोषणा की हैं जिनमें मुफ्त अपग्रेड, सीटों की विशेष व्यवस्था और कुछ और मुफ्त सेवाएं शामिल हैं.

कंपनी के एक बयान में कहा गया कि ये हैं वे पेशकश जो आठ मार्च को यात्रा करने वाली महिला यात्रियों को मिलेंगी :

-कंपनी मुफ्त में स्पाइस मैक्स का अपग्रेड देगी. इसके तहत बड़े हवाईअड्डों पर चेक-इन के लिए  विशेष काउंटर, पैरों के लिए ज्यादा स्थान वाली सीटें इत्यादि महिला यात्रियों को मिलेंगी.
- ऐसी महिला यात्रियों के लिए स्पाइसजेट की सीटिंग व्यवस्था में भी फेरबदल किया जाएगा.
- आठ मार्च से वह अपने विमानों में सीटों की चौथी लाइन को विशेष तौर पर महिलाओं के लिए आरक्षित रखेगा.
- पूरी उड़ान के संदर्भ में बीच की और किनारे की सीटों को महिलाओं को ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर आवंटित किया जाएगा.
- इसके अलावा मुफ्त बिस्कुट, चाय और कॉफी भी महिलाओं को उसके बोइंग 737 विमानों में दी जाएगी.

(न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट पर आधार)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 22,100 के पार बंद, फार्मा, बैंक में रही खरीदारी
2 CPI April Data: रिटेल महंगाई अप्रैल महीने में 4.83% रही, 11 महीने के निचले स्तर पर आई
3 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग जारी, शाम 5 बजे तक 62.3% मतदान
4 मुंबई में आंधी और तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित, मुंबई एयरपोर्ट भी हुआ बंद