भारत में निवेश करने का यही सही वक्त, वरना समय निकल जाएगा : CISCO

निवेश स्थल के तौर पर भारत पर बड़ा दांव लगाने की वकालत करते हुए सिस्को के कार्यकारी चेयरमैन जान चैंबर्स ने रविवार को कारोबारियों से कहा कि मौका न गंवाएं क्योंकि मौजूदा डिजिटल युग में नवप्रवर्तन की गति के साथ यह देश बढ़ रहा है।

निवेश स्थल के तौर पर भारत पर बड़ा दांव लगाने की वकालत करते हुए सिस्को के कार्यकारी चेयरमैन जान चैंबर्स ने रविवार को कारोबारियों से कहा कि मौका न गंवाएं क्योंकि मौजूदा डिजिटल युग में नवप्रवर्तन की गति के साथ यह देश बढ़ रहा है।

मुंबई में 'मेक इन इंडिया' सप्ताह के दौरान आयोजित सीएनएन एशिया बिजनेस फोरम, 2016 में चैंबर्स ने कहा, '18 महीने पहले मैंने कहा था कि यदि आप किसी देश पर दांव लगाना चाहते हैं तो वह भारत है, क्योंकि मौजूदा डिजिटल युग में नवप्रवर्तन की गति के साथ यह देश बढ़ रहा है।'

उन्होंने कहा कि इस दुनिया में प्रत्येक कंपनी प्रौद्योगिकी आधारित कंपनी बन जाएगी। आज चल रहीं 40 प्रतिशत गैर प्रौद्योगिकी कंपनियां अगले 10 साल में बाजार से गायब हो जाएंगी। चैंबर्स ने कहा कि राजनीतिक मतभेदों के बावजूद भारतीय वृद्धि के लिए एकजुट हुए हैं।

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,400 के करीब; बैंक, IT पर दबाव
2 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?
3 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें