भारत में निवेश का माहौल अन्य ब्रिक देशों से बेहतर : सर्वे

भारत में निवेश का माहौल ब्रिक (ब्राजील, रूस, भारत, चीन) के अन्य देशों से बेहतर है। हालांकि, नियामकीय व कर प्रणाली से संबंधित चुनौतियां यहां तात्कालिक निवेश योजना को प्रभावित कर रही हैं। जर्मनी की कंपनियों के शीर्ष कार्यकारियों के एक सर्वेक्षण में यह बात कही गई है।

भारत में निवेश का माहौल ब्रिक (ब्राजील, रूस, भारत, चीन) के अन्य देशों से बेहतर है। हालांकि, नियामकीय व कर प्रणाली से संबंधित चुनौतियां यहां तात्कालिक निवेश योजना को प्रभावित कर रही हैं। जर्मनी की कंपनियों के शीर्ष कार्यकारियों के एक सर्वेक्षण में यह बात कही गई है।

यह सर्वेक्षण वैश्विक सलाहकार ईवाई व शोध कंपनी डेल्फी ने किया है। इसमें जर्मनी की उच्च प्रौद्योगिकी वाली 90 से अधिक कंपनियों के मुख्य कार्यकारियों (सीईओ) व मुख्य वित्त अधिकारियों (सीएफओ) के विचार लिए गए।

अध्ययन में कहा गया है कि निवेशकों ने भारत के बाजार की वृद्धि, बाजार के बड़े आकार और यहां प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आकर्षित करने की बात को स्वीकार किया है। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने बुनियादी ढांचे, प्रशासन व नियमनों के मोर्चे पर अड़चनों का भी जिक्र किया है।

रिपोर्ट कहती है कि भारत फिलहाल अन्य ब्रिक देशों की तुलना में अधिक बेहतर निवेश का माहौल प्रदान करता है। इसमें यह भी कहा गया है कि जर्मनी की कंपनियां भारत के उच्च प्रौद्योगिकी वाले बाजार में निवेश की इच्छुक हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में प्री-ओपन में बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; FMCG में बढ़त
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM