जोरदार तेजी से निवेशकों की पूंजी 5.66 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

घरेलू शेयर बाजारों (Share Market) में मंगलवार को जोरदार लिवाली का जोर रहने से इक्विटी निवेशकों (equity investors) की पूंजी 5.66 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई.

कारोबार के अंत में बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स 1,276.66 अंकों की जबर्दस्त तेजी के साथ 58,065.47 अंक पर बंद हुआ. 

घरेलू शेयर बाजारों (Share Market) में मंगलवार को जोरदार लिवाली का जोर रहने से इक्विटी निवेशकों (equity investors) की पूंजी 5.66 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई. सकारात्मक वैश्विक संकेतों से शेयर बाजारों में शुरू से ही तेजी देखी गई और कारोबार के अंत में बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स 1,276.66 अंकों की जबर्दस्त तेजी के साथ 58,065.47 अंक पर बंद हुआ. बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) इस उछाल के दम पर 5,66,318.84 करोड़ रुपये बढ़कर 2,73,92,739.78 करोड़ रुपये हो गया.

कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के इक्विटी शोध प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा, ‘‘मजबूत वैश्विक संकेतों से मानक सूचकांक में जोरदार तेजी देखी गई.''रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्रा ने कहा कि वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजारों में रौनक लौटी और ये दो प्रतिशत से अधिक बढ़ गए.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी