शेयर बाजार में छह दिन से जारी गिरावट से निवेशकों के 18.17 लाख करोड़ रुपये डूबे

पिछले 6 दिनों में शेयर बाजार (Stock Exchanges) में गिरावट के चलते निवेशकों के ₹18 लाख करोड़ रुपये डूब गये. यह रकम रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के बाजार पूंजी से अधिक है.

शेयर बाजारों (Stock Exchanges) में पिछले छह दिनों से जारी गिरावट के कारण निवेशकों को 18.17 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. वैश्विक स्तर पर कई केंद्रीय बैंकों (Central Banks) की तरफ से ब्याज दरों में वृद्धि, कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की घरेलू शेयर बाजारों से लगातार पूंजी निकासी से स्थानीय शेयर बाजारों में पूरे सप्ताह गिरावट रही.बाजार में गिरावट के पिछले छह दिनों के दौरान निवेशकों की संपत्ति ₹ 18 लाख करोड़ से अधिक गिर गई है, जो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 17.5 लाख करोड़ के बाजार पूंजीकरण से अधिक है, जो नुकसान की भयावहता को दर्शाता है.

 ये भी पढ़ें: "अग्निपथ को भी वापस लेना ही पड़ेगा"- राहुल और प्रियंका गांधी ने प्रदर्शनों के बीच योजना पर जताया विरोध

बीएसई सेंसेक्स में पिछले छह कारोबारी दिनों के दौरान 3,959.86 अंक यानी 7.15 प्रतिशत की गिरावट हुई है. यह शुक्रवार को एक साल के निचले स्तर 51,360.42 अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजार में गिरावट के साथ नौ से 17 जून के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 18,17,747.13 करोड़ रुपये घटकर 2,36,77,816.08 करोड़ रुपये पर आ गया. पिछले छह दिन में नवीनतम बाजार गिरावट के दौरान इक्विटी निवेशकों को ₹ 18.17 लाख करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ. वैश्विक केंद्रीय बैंकों द्वारा दरों में बढ़ोतरी, विदेशी फंड के बहिर्वाह और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के के बीच ऐसे हालात बने हैं.

Video : अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन के चलते कई ट्रेनें रद्द, यात्रियों को हो रही परेशानी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: मैं सोचता बड़ा हूं और दूर का हूं, लेकिन जमीन से जुड़ा रहता हूं: PM मोदी
2 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
3 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
4 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
5 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया