आईफोन-6, आईफोन-6 प्लस 17 अक्तूबर से भारत में होंगे उपलब्ध

प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एप्पल अपने नए स्मार्टफोन- आईफोन-6 और आईफोन-6 प्लस 17 अक्तूबर से भारतीय बाजार में उपलब्ध कराएगी। ये स्मार्टफोन अमेरिकी बाजार में 19 सितंबर को आ जाएंगे। कंपनी ये सेट ऐसे समय पेश करने जा रही है जबकि भारत में त्योहारी मौसम शुरू होने वाला है।

प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एप्पल अपने नए स्मार्टफोन- आईफोन-6 और आईफोन-6 प्लस 17 अक्तूबर से भारतीय बाजार में उपलब्ध कराएगी।

ये स्मार्टफोन अमेरिकी बाजार में 19 सितंबर को आ जाएंगे। कंपनी ये सेट ऐसे समय पेश करने जा रही है जबकि भारत में त्योहारी मौसम शुरू होने वाला है।

अब तक आईफोन-6 और आईफोन-6 प्लस की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।

इससे पहले एपल के नए मॉडल के स्मार्टफोन भारतीय बाजार में नवंबर में आते थे।

आईफोन-5एस की कीमत भारत में करीब 41,500 रुपये है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,400 के करीब; बैंक, IT पर दबाव
2 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?
3 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें