भारत को अधिक तेल बेचने का इच्छुक है ईरान, भुगतान विवाद का निपटान हो

ईरान ने भारत को अधिक कच्चे तेल की बिक्री की इच्छा जताई है। ईरान के उद्योग मंत्री मोहम्मद रजा नियामतजदा ने बुधवार को कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने के लिए भुगतान विवाद को निपटाना जरूरी है।

ईरान ने भारत को अधिक कच्चे तेल की बिक्री की इच्छा जताई है। ईरान के उद्योग मंत्री मोहम्मद रजा नियामतजदा ने बुधवार को कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने के लिए भुगतान विवाद को निपटाना जरूरी है।

नियामतजदा ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के मंत्रीस्तरीय सम्मेलन के मौके पर कहा, 'हमारी वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा से बातचीत हुई है। विशेष रूप से आर्थिक मसलों पर। दुर्भाग्य की बात है कि बैंकिंग समस्या की वजह से व्यापार की मात्रा घटी है। हमें उम्मीद है कि रिजर्व बैंक इस मुद्दे को सुलझाएगा क्योंकि बैंकिंग संबंधों के बिना व्यापार को बढ़ाया नहीं जा सकता।'

शर्मा के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद उन्होंने कहा, 'ईरान के पास और कच्चा तेल है। हमें और तरीके ढूंढने होंगे जिससे बिक्री बढ़ा सकें।'

ईरान पर प्रतिबंधों की वजह से भारत ने वहां से कच्चे तेल का आयात 2011-12 में 2.1 करोड़ टन से घटाकर 1.8 करोड़ टन कर दिया। 2012-13 में यह और घटकर 1.31 करोड़ टन पर आ गया। इस साल योजना 1.1 करोड़ टन आयात की है।

हालांकि, पश्चिम की ताकतों व ईरान के बीच हुए ऐतिहासिक समझौते के बाद भारत के लिए ईरान से कच्चे तेल का आयात आसान होगा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी