आईआरसीटीसी ने होटल बुकिंग के लिए इक्सिगो के साथ किया करार

रेलवे की पर्यटन एवं खान-पान इकाई आईआरसीटीसी ने अपने उपभोक्ताओं के लिए होटल बुक करना आसान बनाने के लिए इक्सिगो से करार किया है.

IRCTC.

रेलवे की पर्यटन एवं खान-पान इकाई आईआरसीटीसी ने अपने उपभोक्ताओं के लिए होटल बुक करना आसान बनाने के लिए इक्सिगो से करार किया है. आईआरसीटीसी ने इसकी जानकारी दी. आईआरसीटीसी ने जारी बयान में कहा कि इस करार से उसके मोबाइल एवं वेब प्लेटफॉर्म पर इक्सिगो के घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय भागीदार होटलों समेत ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियां उपलब्ध होंगी.

आईआरसीटीसी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इक्सिगो के साथ हमारी भागीदारी रेलवे उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सुविधाओं का विस्तार करने की हमारी कोशिश का हिस्सा है.’’ 

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?