बैंकों में इस्लामिक विंडो से खाड़ी से हजारों अरब डॉलर का निवेश आएगा : आईसीआईएफ

रिजर्व बैंक के परंपरागत बसों में ‘इस्लामिक खिड़की’ खोलने के प्रस्ताव से खाड़ी देशों से देश में हजारों अरब डॉलर का निवेश आएगा. इस्लामिक वित्तीय बैंकिंग को प्रोत्साहन देने वाले एक संगठन ने यह बात कही.

प्रतीकात्मक तस्वीर

रिजर्व बैंक के परंपरागत बसों में ‘इस्लामिक खिड़की’ खोलने के प्रस्ताव से खाड़ी देशों से देश में हजारों अरब डॉलर का निवेश आएगा. इस्लामिक वित्तीय बैंकिंग को प्रोत्साहन देने वाले एक संगठन ने यह बात कही.

इंडिया सेंटर फॉर इस्लामिक फाइनेंस (आईसीआईएफ) ने कहा कि यदि रिजर्व बैंक का प्रस्ताव वास्तविकता बनता है तो संयुक्त अरब अमीरात, कतर और बहरीन जैसे देशों से

भारत में भारी निवेश आएगा. आईसीआईएफ के महासचिव एच अब्दुर रकीब ने कहा, ‘खाड़ी देशों में अरबों डॉलर वाले कई सॉवरेन कोष भारत में निवेश की तैयारी कर रहे हैं. इस्लामिक खिड़की से यूएई, कतर और बहरीन के लोगों को भारत में निवेश के लिए हरी झंडी मिलेगी.’

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 कोलंबो पोर्ट में जल्द चालू होगा अदाणी-JKH टर्मिनल, 2025 की पहली तिमाही में पहले चरण के ऑपरेशंस शुरू होने की उम्मीद
2 AAI-अदाणी तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के समझौते पर GST लगाने का फैसला; केरल AAR ने बाकी राज्यों की अथॉरिटी से अलग रुख अपनाया: एक्सपर्ट
3 Russia-Ukraine War: 800 किलोमीटर का बफर जोन, यूक्रेन की NATO में एंट्री को ना; क्या है ट्रंप की शांति योजना?
4 Maharashtra Elections: महाविकास अघाड़ी ने जारी किया घोषणा पत्र; बेरोजगारों को ₹4,000/महीना, किसानों का ₹3 लाख तक का कर्ज माफ करने का वायदा
5 Maharashtra Elections: BJP ने मेनिफेस्टो में युवा, महिला और किसान पर रखा फोकस; भावांतर योजना लागू करने और 1 लाख सरकारी नौकरियों का वायदा