आईटी क्षेत्र के कर्मचारी संघों ने की मोहनदास पई के बयान की आलोचना

पई इन्फोसिस के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख और कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी रख चुके हैं. इस समय वह अपना कारोबार कर रहे हैं.

आईटी क्षेत्र के कर्मचारी संघों ने की मोहनदास पई के बयान की आलोचना- प्रतीकात्मक फोटो

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र के कर्मचारियों के संगठनों ने इस क्षेत्र के अनुभवी प्रबंधक एवं निवेशक मोहनदास पई के उस वक्तव्य को दुख पहुंचाने वाला बताया है जिसमें उन्होंने कहा है कि यूनियन में शामिल होने वाले आईटी कर्मी अपनी नौकरी खो सकते हैं. पई इन्फोसिस के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख और कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी रख चुके हैं. इस समय वह अपना कारोबार कर रहे हैं.

ऑल इंडिया आईटी एम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष मुक्वीमुद्दीन ने कहा, ‘मोहनदास पई का यह बयान बहुत दुख पहुंचाने वाला है. यह कर्मचारियों को मिले संवैधानिक अधिकारों को खुली चुनौती देने के समान है.’ पई ने कल उन लोगों की आलोचना की थी जो कि आईटी उद्योग में कर्मचारियों की यूनियन बनाना चाहते हैं. पई के ऐसा कर वह इस उद्योग में बेवजह शोर-शराबा और डर पैदा करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘कोई उनका समर्थन नहीं कर रहा है. जो लोग उनके साथ जायेंगे उन्हें कभी रोजगार नहीं मिलेगा.’ 

कुक्वीइमुद्दीन ने कहा कि आईटी कंपनियों द्वारा अवैध तरीके से लोगों को नौकरी से निकाले जाने के खिलाफ वह अंतरराष्ट्रीय संगठन में अपनी बात रखेंगे. फोरम फार आईटी एम्पलाईज के बेंगलूरू क्षेत्र के राजेश नटराजन ने कहा कि आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इनफोसिस के पूर्व एचआर प्रमुख और पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी पई की टिप्पणी असंवैधानिक है.

(न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 पहले हाफ में बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,480 के करीब बंद; IT, FMCG चढ़े
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM