फेसबुक पर दीवाली शॉपिंग की फोटो डालने जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान

शॉपिंग करते वक्त अगर आप फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए. क्योंकि आपकी हर एक शॉपिंग फोटो पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजर है.

आपकी फेसबुक प्रोफाइल पर आईटी की नजर.

दीवाली शॉपिंग की और सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट नहीं की ऐसा तो हो ही नहीं सकता... लेकिन यही फोटो आपको फंसा सकती है. जी हां, शॉपिंग करते वक्त अगर आप फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए. क्योंकि आपकी हर एक शॉपिंग फोटो पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजर है. महंगी कार, महंगी घड़ी या इस तरह के दूसरे लग्जरी आइटम की फोटो पोस्ट कर आप फंस सकते हैं.

पढ़ें- दिवाली पर शॉपिंग करते वक्त आपके साथ हो सकती है ठगी, ऐसे बचें​

कैसे फंस सकते हैं आप
असल में ब्लैकमनी पर नजर रखने के क्रम में सरकार इस महीने 'प्रोजेक्ट इनसाइट' लॉन्च करने वाली है. इसके तहत ऐसे लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखी जाएगी, जो महंगी चीजें खरीदते हैं, लेकिन उनकी जानकारी विभाग को देने से बचते हैं.

पढ़ें- 'स्पेशल शॉपिंग लिस्ट' में इन चीजों को भी करें शामिल

प्रोजेक्ट के तहत एक ऐसा वर्चुअल हाउस बनायी जाएगी, जिसके जरिए लोगों की खर्च करने की सीमा को बैंक अकाउंट के साथ-साथ सोशल मीडिया जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम से मैच किया जाएगा. अगर किसी भी तरह का मिसमैच इन डिटेल्स में दिखेगा तो फिर आपसे पूछताछ हो सकती है.

पढ़ें- ऑनलाइन शॉपिंग सेल का सीज़न अभी नहीं हुआ खत्म, स्नैपडील का एक और ऑफर कल से शुरू​
 

VIDEO: दिवाली की खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय