'कहानी अब बदल चुकी है'- भारत के यूनिकॉर्न और स्टार्टअप सेक्टर पर बोले केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि आज यूनिकॉर्न, स्टार्टअप एवं उद्यम के क्षेत्र में बड़ी संख्या उन लोगों की है जो अपने परिवार में पहली पीढ़ी के उद्यमी हैं और उनके साथ कोई बड़ा पारिवारिक नाम नहीं जुड़ा है.

सूचना प्रसारण राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर PAFI के कार्यक्रम में.

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को कहा कि भारत में सिर्फ कुछ लोगों के लिए ही अवसर होने की पुरानी कहानी अब बदल चुकी है और पुराने कारोबारी समूहों से एकदम अलग नई कंपनियों के जगह बनाने से इसकी झलक भी मिलती है. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री चंद्रशेखर ने पब्लिक अफेयर्स फोरम ऑफ इंडिया (PAFI) के एक कार्यक्रम में कहा कि भारत में जाति के आधार पर विभाजन होने के कारण केंद्र में हमेशा एक कमजोर सरकार रही जिसके मूल में परस्पर-विरोधी हितों वाला गठबंधन होता था.

उन्होंने कहा कि नब्बे के दशक की शुरुआत में यह आख्यान गढ़ा गया था कि भारत में अवसर कुछ ही लोगों के लिए हैं. मंत्री ने कहा, ‘वह कहानी 2010-12 तक चलती रही. एक रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत के बैंकों ने 97 फीसदी कर्ज नौ कारोबारी समूहों को दिए थे. वह एक तरह से पूंजी को एक तरफ ढकेलने की कोशिश थी. जिसमें कुछ ही लोगों के बीच अवसरों का संकेंद्रण था. वह कई दशकों से भारत की एक निहित कहानी थी लेकिन आज वह बदल चुकी है.'

उन्होंने कहा कि आज यूनिकॉर्न, स्टार्टअप एवं उद्यम के क्षेत्र में बड़ी संख्या उन लोगों की है जो अपने परिवार में पहली पीढ़ी के उद्यमी हैं और उनके साथ कोई बड़ा पारिवारिक नाम नहीं जुड़ा है. 

चंद्रशेखर ने कहा, ‘हमने एक राष्ट्र के रूप में यह साबित कर दिया है कि हम मजबूत सरकार में एक मूल्य देखते हैं और आर्थिक विकास के साथ इसका सीधा मौका है.'

उन्होंने कहा कि इस समय करीब 80 करोड़ भारतीय ऑनलाइन मंचों पर हैं और वित्त वर्ष 2024-25 तक यह संख्या 1.2 अरब तक पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा कि भारतनेट अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है और 5जी एवं अन्य वायरलेस मोबिलिटी उत्पाद भी बाजार में आ गए हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार तेजी के साथ खुला; निफ्टी 22,300 के करीब; IT, मेटल में खरीदारी
2 भारतीय बाजारों के लिए शानदार ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रखें
3 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे