ऑटो वालों के लिए खुशखबरी, ट्रैफिक जाम में भी चलेगा मीटर

दिल्ली में ऑटो वालों के लिए एक खुशखबरी है। अब ट्रैफिक जाम में फंसे होने पर भी ऑटो का मीटर चलता रहेगा चाहे दिन हो या रात। 15 मिनट से ऊपर जाम में फंसने पर 2 रुपये प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज देना होगा।

फाइल फोटो

दिल्ली में ऑटो वालों के लिए एक खुशखबरी है। अब ट्रैफिक जाम में फंसे होने पर भी ऑटो का मीटर चलता रहेगा चाहे दिन हो या रात। 15 मिनट से ऊपर जाम में फंसने पर 2 रुपये प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज देना होगा।

जाम में फंसे होने पर अगर ऑटो बंद भी होता तो भी मीटर चलता रहेगा। दिल्ली यातायात पुलिस के मुताबिक, परिवहन विभाग मई में भी इसको लेकर अधिसूचना जारी कर चुका था।

कुछ ऑटो में नए मीटर लगाए जा चुके हैं, जबकि तकरीबन 85 हजार ऑटो में अभी नया मीटर को लगाया जाना बाकी है। अब तक दिल्ली के लोगों को पहले दो किलोमीटर के लिए 25 रुपये और फिर हर किलोमीटर के 8 रुपये चुकाने पड़ते थे, लेकिन नए नियम के आने के बाद इस किराये में बढ़ोतरी हो गई है। ट्रैफिक पुलिस की इस पहल का दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने स्वागत किया है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 बिहार के पूर्व डिप्‍टी CM सुशील मोदी का दिल्‍ली के एम्‍स में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे BJP लीडर
3 गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से मेलिंडा गेट्स का इस्‍तीफा, 7 जून को होगा आखिरी दिन
4 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश