जनधन योजना में करीब 7 करोड़ अकाउंट खोले गए, बैंकों में 5 हजार करोड़ जमा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई जन धन योजना को लगातार अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस योजना के तहत अब तक करीब 7 करोड़ बैंक अकाउंट खोले जा चुके हैं और इनमें करीब 5 हजार करोड़ रुपये रकम जमा की जा चुकी है।

फाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई जन धन योजना को लगातार अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस योजना के तहत
अब तक करीब 7 करोड़ बैंक अकाउंट खोले जा चुके हैं और इनमें करीब 5 हजार करोड़ रुपये जमा किए जा चुके हैं।

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, ये 5 हजार करोड़ की रकम लोगों ने घर पर रखी हुई थी और इसका कोई उपयोग नहीं हो रहा था। इस योजना के तहत सरकार ने 15 अगस्त 2015 तक साढ़े सात करोड़ अकाउंट खोलने का लक्ष्य रखा था, लेकिन अब सरकार को लग रहा है कि यह लक्ष्य 26 जनवरी 2015 तक हासिल कर लिया जाएगा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में भी कम रहा मतदान; 57.5% रहा वोटर टर्नआउट, 4.5% की गिरावट
2 Lok Sabha Elections 2024: शाम 7 बजे तक 57.5% मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा और महाराष्ट्र में सबसे कम
3 PM गतिशक्ति योजना से तेज होगी भारत के ग्रोथ की रफ्तार; जानें कैसे बढ़ाएगी मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी?