जेट एयरवेज ने विदेशी रूटों पर किराये में 30 प्रतिशत की कटौती की

त्योहारी सीजन से पहले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को लुभाने की कवायद के तहत निजी क्षेत्र की जेट एयरवेज ने वैश्विक गंतव्यों के लिए अपने बिजनेस और इकनॉमी श्रेणी के किराये में 30 प्रतिशत तक की कटौती की है।

त्योहारी सीजन से पहले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को लुभाने की कवायद के तहत निजी क्षेत्र की जेट एयरवेज ने वैश्विक गंतव्यों के लिए अपने बिजनेस और इकनॉमी श्रेणी के किराये में 30 प्रतिशत तक की कटौती की है। इन गंतव्यों में अमेरिका और यूरोप भी शामिल हैं। यह पेशकश सीमित अवधि के लिए है।

छह दिन की त्योहारी बिक्री पेशकश के तहत बुकिंग सोमवार से शुरू हुई। इसके तहत 5 अक्तूबर और इससे आगे यात्रा की जा सकेगी। जेट एयरवेज ने एक बयान में यह जानकारी दी। यह विशेष किराये की पेशकश जेट एयरवेज के परिचालन वाली खाड़ी, दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र, अमेरिका, यूरोप और कनाडा क्षेत्र की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लागू होगी।

जेट एयरवेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (कमर्शियल) गौरांग शेट्टी ने कहा, जेट एयरवेज के मेहमान अब अपनी अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए काफी आकर्षक वैश्विक किराये की पेशकश का लाभ उठा सकते हैं।

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब