जल्दी कीजिए, जेट एयरवेज ने 'सस्ते में हवाई यात्रा ऑफर' के तहत लास्ट डेट बढ़ाई...

विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने अपने प्रमोशनल ऑफर की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. इस ऑफर के तहत 990 रुपए से टिकट बेची जा रही है. चुनिंदा घरेलू मार्गों के लिए टिकट की यह पेशकश इकॉनमी क्लास में ट्रैवलिंग के लिए है. यदि आप इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो जेट एयरवेज के 'बेस्ट फेयर्स फॉरएवर' के तहत टिकटें 27 दिसंबर 2016 तक खरीद लें.

जेट एयरवेज ने 'सस्ते में हवाई यात्रा ऑफर' के तहत लास्ट डेट बढ़ाई... (प्रतीकात्मक फोटो)

विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने अपने प्रमोशनल ऑफर की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. इस ऑफर के तहत 990 रुपए से टिकट बेची जा रही है. चुनिंदा घरेलू मार्गों के लिए टिकट की यह पेशकश इकॉनमी क्लास में ट्रैवलिंग के लिए है. यदि आप इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो जेट एयरवेज के 'बेस्ट फेयर्स फॉरएवर' के तहत टिकटें 27 दिसंबर 2016 तक खरीद लें.

ये टिकट बुकिंग 4 जनवरी 2017 से लेकर यात्राओं के लिए है. एयरलाइन ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि यात्रा (डिपार्टचर) से 15 दिन पहले टिकट की बुकिंग होनी चाहिए. साथ ही यह भी वेबसाइट पर साफ कर दिया गया है कि टिकटें पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेंगी. यानी इसका एक अर्थ यह भी है कि सीटें सीमित हैं और यदि आप इस ऑफर का लाभ लेना चाहते हैं तो टिकट बुकिंग करवा लें.

पिछले दिनों किफायती दरों पर उड़ान सेवा देने वाली कंपनी स्पाइसजेट अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिये किराये में भारी छूट की घोषणा की. इसके तहत स्पाइसजेट के तहत सीमित अवधि के लिये अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिये किराया 3,111 रुपये से शुरू है जिसमें सभी प्रकार के कर और शुल्क शामिल हैं. स्पाइसजेट ने बताया था कि सोमवार से शुरू तीन दिवसीय ‘फेस्टिव सीजन सेल’ 31 दिसंबर की मध्यरात्रि को समाप्त होगा. इस योजना के तहत यात्रा अवधि 15 जनवरी 2017 से 28 अक्टूबर 2017 के बीच के लिये है.  एयरलाइन के अनुसार छूट भारत से अंतरराष्ट्रीय उड़ान और भारत के लिये होगी. इसमें एक तरफ का किराया 3,111 रुपये से शुरू होगा. (इस बारे में पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

वहीं, एयर एशिया ने भी डिस्काउंट टिकट स्कीम की घोषणा की हुई है. एयर एशिया ने 'न्यू ईयर सेल' ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के तहत एयर एशिया 917 रुपए (सभी कर सहित) में हवाई यात्रा का टिकट दे रही है. यह ऑफर 1 जनवरी 2017 तक के लिए खुला है. ये 1 मार्च 2017 से लेकर 31 अक्टूबर 2017 तक की यात्राओं पर लागू होगा. (एयर एशिया के ऑफर के बारे में पूरी जानकारी यहां क्लिक करके लें)

पूरे देश में 8 नवंबर 2016 के बाद से नोट बंदी लागू होने के बाद से 500 रुपए और 1000 रुपए के नोट अमान्य करार दे दिए गए. पीएम मोदी के विमुद्रीकरण के इस फैसले का तुरत-फुरत असर यह हुआ कि लोगों को प्रतिदिन के कार्यों के लिए नकदी संकट पैदा हो गया. इससे निपटने के लिए जहां सरकार ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा दिया है वहीं कई प्राइवेट कंपनियां भी अपनी ओर से पहल करती दिखीं. जेट एयरवेज ने कैश क्रंच को देखते हुए हवाई टिकट पर ईएमआई यानी किश्त का ऑप्शन पेश किया. पिछले दिनों जेट एयरवेज ने लोगों को किश्त में हवाई यात्रा टिकट बुक कराने की पेशकश की थी. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इसके लिए उसने एक्सिस बैंक, एचएसबीसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक समेत अन्य बैंकों से समझौता किया है.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में बड़ी गिरावट; निफ्टी 21,950 के नीचे बंद, ऑयल और गैस, मेटल में भारी बिकवाली
2 FMCG सेक्‍टर में AI पावर्ड eB2B मॉडल कैसे बढ़ा रहा सेल, ला रहा क्रांति? कंपनी, दुकानदार और ग्राहक, तीनों के मजे!
3 ED ने किया केजरीवाल को बेल का विरोध; SC से कहा- चुनाव प्रचार के लिए बेल मिलने लगी, तो किसी नेता की गिरफ्तारी नहीं हो पाएगी