जेट एयरवेज के समक्ष पायलटों की कमी का संकट?

नरेश गोयल प्रवर्तित जेट एयरवेज को पायलटों की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है. सूत्रों का कहना है कि एयरलाइन तेजी से बढ़ते घरेलू बाजार में अपनी क्षमता का तेजी से विस्तार कर रही है, लेकिन उसके पास पायलटों की कमी है.

फाइल फोटो

नरेश गोयल प्रवर्तित जेट एयरवेज को पायलटों की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है. सूत्रों का कहना है कि एयरलाइन तेजी से बढ़ते घरेलू बाजार में अपनी क्षमता का तेजी से विस्तार कर रही है, लेकिन उसके पास पायलटों की कमी है.

सूत्रों ने कहा कि हाल के समय में जेट एयरवेज की काफी उड़ानों में उड़ान क्रू की कमी की वजह से देरी हुई है. मुंबई मुख्यालय वाली पूर्ण सेवाप्रदाता घरेलू परिचालन के मामले में बजट एयरलाइन इंडिगो के बाद दूसरे नंबर पर है.

अपनी शीतकालीन समयसारिणी के अनुसार जेट एयरवेज की योजना 3,010 साप्ताहिक उड़ानों की है. वहीं उसकी अनुषंगी जेटलाइट की सप्ताह में 507 उड़ानों की योजना है. यह समय सारिणी पिछले महीने से लागू हुई है.

सूत्र ने बताया कि जेट एयरवेज को अपने परिचालन को बिना किसी अड़चन के आगे बढ़ाने के लिए कम से कम 200 और पायलटों की जरूरत है. फिलहाल एयरलाइन के पास 1,200 पायलट हैं. उसके बेड़े में बोइंग 777, बी 737, एयरबस ए 330 और एटीआर कुल 102 विमान हैं. एयरलाइन के बेड़े में दो तिहाई विमान बी 737 हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
2 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
3 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
4 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
5 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय