जेट एयरवेज के पायलट नहीं करेंगे विरोध प्रदर्शन

जेट एयरेवज के पायलटों ने बकाया वेतन भुगतान में देरी को लेकर शुक्रवार को बैठक की। हालांकि पायलटों ने अगले सप्ताह प्रबंधन के साथ बैठक से पहले किसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन नहीं करने का निर्णय किया।

जेट एयरेवज के पायलटों ने बकाया वेतन भुगतान में देरी को लेकर शुक्रवार को बैठक की। हालांकि पायलटों ने अगले सप्ताह प्रबंधन के साथ बैठक से पहले किसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन नहीं करने का निर्णय किया।

पायलटों ने यह निर्णय ऐसे समय किया है, जब कंपनी अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए एतिहाद एयरवेज के साथ सौदे को अंतिम रूप दे रही है।

सूत्रों ने बताया कि करीब 100 पायलटों की चार घंटे चली बैठक के बाद यह निर्णय किया गया कि अगले सप्ताह मंगलवार को प्रबंधन के साथ बैठक से पहले विरोध प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। उस बैठक के बाद गुरुवार को मुंबई में फिर से मिलने का निर्णय किया गया है।

जेट एयरवेज के तकनीशियनों ने प्रबंधन की तरफ से 7 फरवरी को बातचीत का न्यौता दिए जाने पर अपना विरोध प्रदर्शन वापस ले लिया है। ये कर्मचारी कथित तौर पर वेतन वृद्धि रोके जाने को लेकर काली पट्टी बांधकर पिछले सप्ताह से विरोध कर रहे थे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?