जेट का शेयर 11 प्रतिशत से अधिक टूटा

नागर विमानन कंपनी जेट एयरवेज का शेयर 11 प्रतिशत से अधिक टूट गया। जेट एयरवेज और एतिहाद एयरवेज के बीच 2,000 करोड़ रुपये के सौदे पर विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) के निर्णय से पूर्व आज कंपनी के शेयरों में भारी बिकवाली दर्ज की गई।

नागर विमानन कंपनी जेट एयरवेज का शेयर 11 प्रतिशत से अधिक टूट गया। जेट एयरवेज और एतिहाद एयरवेज के बीच 2,000 करोड़ रुपये के सौदे पर विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) के निर्णय से पूर्व आज कंपनी के शेयरों में भारी बिकवाली दर्ज की गई।

बंबई शेयर बाजार में कारोबार के दौरान 13.46 प्रतिशत की गिरावट के बाद जेट का शेयर अंतत: 403.70 रुपये पर बंद हुआ जो पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11.18 प्रतिशत नीचे है। बीएसई में कंपनी के 11.52 लाख शेयरों की खरीद-फरोख्त हुई।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 11.37 प्रतिशत नीचे 402 रुपये पर बंद हुआ और 32.56 लाख से अधिक शेयरों की खरीद-फरोख्त हुई।

जेट एयरवेज ने 24 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 2,058 करोड़ रुपये में अबुधाबी स्थित एतिहाद एयरवेज को बेचने की योजना बनाई है। पिछले सप्ताह जेट के सीईओ निकोस करदासिस ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया।

एफआईपीबी की बैठक कल होने वाली थी जिसमें जेट-एतिहाद सौदे पर विचार किया जाना था। वित्त मंत्रालय के एक नोट के अनुसार अब यह बैठक शुक्रवार को होगी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 दिल्ली हाई कोर्ट से SpiceJet को राहत, 270 करोड़ रुपये रिफंड करने का फैसला पलटा
3 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना
4 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा