जेट एयरवेज की नई फ्लाइट सेवा 14 दिसंबर से शुरू होगी, बेंगलुरु-सिंगापुर के लिए अब सीधी उड़ान

जेट एयरवेज ने बेंगलुरु और सिंगापुर के बीच एक दैनिक सीधी विमान सेवा शुरू करने की आज घोषणा की. कंपनी की एक विज्ञप्ति के अनुसार, यह सेवा 14 दिसंबर से शुरू की जाएगी जिससे आसियान क्षेत्र के साथ संपर्क सुविधा और बढ़ेगी.

जेट की बेंगलुुरु-सिंगापुर सीधी उड़ान 14 दिसंबर से (प्रतीकात्मक फोटो)

जेट एयरवेज ने बेंगलुरु और सिंगापुर के बीच एक दैनिक सीधी विमान सेवा शुरू करने की घोषणा की. कंपनी की एक विज्ञप्ति के अनुसार, यह सेवा 14 दिसंबर से शुरू की जाएगी जिससे आसियान क्षेत्र के साथ संपर्क सुविधा और बढ़ेगी.

इस सेवा से हैदराबाद, मेंगलुरु, कोंयंबटूर और तिरूवनंतपुरम के यात्रियों को बेंगलुरु से सिंगापुर आने जाने की सुविधा होगी. इस मार्ग पर उसकी फ्लाइट 9डब्ल्यू024 प्लाइट बेंगलुरु से 11 बजकर 10 मिनट पर उड़कर वहां के समय से 18 बजकर 10 मिनट पर सिंगापुर पहुंचेगी. वापसी में 9डब्ल्यू023 स्थानीय समय 1915 बजे उड़कर बेंगलुरु (स्थानीय समय) 21 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी.

एयरलाइन इस उड़ान के लिए बोइंग 737-800 श्रेणी का विमान लगा रही है.

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय