जेट ने रियायती टिकटों की ब्रिकी शुरू की

कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस योजना में 750 किलोमीटर से कम दूरी वाले रूट पर एकतरफा इकोनॉमी किराया 1,777 रु, 750-1000 किलोमीटर के लिए 2777 रु तथा 1000 किलोमीटर से अधिक लंबे रूट के लिए 3777 रुपये किराया होगा।

जेट एयरवेज ने सात लाख रियायती घरेलू हवाई टिकटों की ब्रिकी शनिवार को शुरू की। इन टिकटों से 10 अगस्त और उसके बाद यात्रा की जा सकती है।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस योजना में 750 किलोमीटर से कम दूरी वाले रूट पर एकतरफा इकोनॉमी किराया 1,777 रु, 750-1000 किलोमीटर के लिए 2777 रु तथा 1000 किलोमीटर से अधिक लंबे रूट के लिए 3777 रुपये किराया होगा।

प्रवक्ता ने कहा कि ईंधन अधिभार इस किराये में शामिल है लेकिन यात्री को लागू कर देने होंगे। योजना के तहत टिकट बुकिंग 9 अगस्त अथवा उससे पहले ही की जा सकती है और यात्रा 10 अगस्त से की जा सकेगी।

प्रवक्ता ने कहा कि इस योजना के तहत टिकट पर रिफंड नहीं होगा तथा तारीख में बदलाव भी 1200 रुपये प्रति सेक्टर शुल्क के साथ होगा। जेट की इस योजना का उद्देश्य ऐसे समय जब हवाई यात्रा के लिहाज से कमी का मौसम होता है, अधिक से अधिक यात्रियों को आकर्षित करना है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
2 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
3 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद