आभूषण निर्माता हड़ताल जारी रखेंगे, जेटली ने मामले पर विचार का वादा किया

आभूषण निर्माताओं ने एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क फिर से लगाने के सरकार के फैसले के खिलाफ अपनी हड़ताल सात मार्च तक जारी रखने का फैसला शुक्रवार को लिया। हालांकि सरकार ने इस मामले पर विचार का आश्वासन दिया है।

प्रतीकात्मक फोटो

आभूषण निर्माताओं ने एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क फिर से लगाने के सरकार के फैसले के खिलाफ अपनी हड़ताल सात मार्च तक जारी रखने का फैसला शुक्रवार को लिया। हालांकि सरकार ने इस मामले पर विचार का आश्वासन दिया है।

तीन दिन से जारी है हड़ताल
आभूषण निर्माताओं की यह हड़ताल आभूषणों पर एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क फिर से लगाए जाने और दो लाख रुपये से अधिक के लेनदेन पर पैन संख्या का उल्लेख अनिवार्य करने के विरोध में है। हड़ताल दो मार्च को शुरू हुई थी और शुक्रवार को इसका तीसरा दिन था। जौहरियों ने शुक्रवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की जिन्होंने इस मामले पर विचार करने का वादा किया। हालांकि आभूषण निर्माताओं ने अपनी हड़ताल को सात मार्च तक बढ़ाने का फैसला किया है।

वित्त मंत्री ने विचार करने का आश्वासन दिया
आल इंडिया जेम्स एंड जूलरी ट्रेड फेडरेशन (जीजेएफ) के चेयरमैन श्रीधर जी वी ने कहा,‘ हमने नई दिल्ली में वित्त मंत्री से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन दिया। उन्होंने हमें ध्यान से सुना तथा मामले पर विचार करने का आश्वासन दिया।’ उन्होंने कहा कि तीन लाख से अधिक विनिर्माताओं, खुदरा व्रिकेताओं व कारीगरों का प्रतिनिधित्व करने वाली 300 से अधिक एसोसिएशन इस हड़ताल में शामिल हैं। हालांकि तनिष्क जैसी बड़ी कंपनियां इसमें भाग नहीं ले रही हैं।

इस बीच वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि 12 करोड़ रुपये से अधिक कारोबार वाले जौहरियों को ही गैर-चांदी वाले आभूषण उत्पादों पर एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क देना होगा। जीजेएफ व आल इंडिया जूलरी एसोसिएशन ने हड़ताल सात मार्च तक जारी रखने का फैसला किया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा