झारखंड सरकार ने टाटा स्टील की माइनिंग लीज का नवीकरण किया

झारखंड में नई सरकार का असर वहां के उद्योग जगत पर दिखने लगा हैं। करीब तीन सालों के बाद टाटा स्टील की माइनिंग लीज का नवीकरण कर दिया गया है।

झारखंड में नई सरकार का असर वहां के उद्योग जगत पर दिखने लगा हैं। करीब तीन सालों के बाद टाटा स्टील की माइनिंग लीज का नवीकरण कर दिया गया है।

सरकार के शपथ ग्रहण के तीन दिनों के बीच रघुवर दास सरकार ने टाटा स्टील के माइनिंग लीज का मामला सुलझा लिया है, लेकिन सरकार ने यह नवीकरण कुछ शर्तों के साथ किया है।

लीज नवीकरण के मामला पिछले कुछ सालों से लटका पड़ा था। उधर, टाटा स्टील को अपने प्लांट चालू रखने के लिए आयरन इम्पोर्ट करना पड़ रहा था और उसका प्रोडक्शन करीब 40 प्रतिशत तक कम हो गया था।

टाटा स्टील ने करीब 3000 करोड़ से अधिक सेस देने के लिए भी सहमति दे दी है और उसकी पहली किस्त करीब 300 करोड़ अगले कुछ दिनों में दे देगी। रघुवर दास जो झारखंड के मुख्यमंत्री बने हैं, एक जमाने में टाटा स्टील में काम कर चुके हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: PM मोदी ने छोटे निवेशकों को बाजार में निवेश की दी सलाह, कहा- 4 जून के बाद बाजार जाएगा भाग !
2 PM Modi NDTV Exclusive: जिंदगी की छोटी-छोटी सीख से बनाई बड़ी-बड़ी पॉलिसी; सबसे अलग, सबसे जुदा! PM नरेंद्र मोदी का दिल खोलकर रख देने वाला इंटरव्यू