'रिलायंस के लिए उम्मीदों की नयी खिड़की बनी जियो'... जानिए क्यों कहा मार्केट एजेंसियों ने ऐसा

रिलायंस जियो द्वारा सात करोड़ से अधिक ‘पेड’ ग्राहक हासिल किए जाने को बड़ी उपलब्धि करार देते हुए विभिन्न बाजार एजेंसियों ने कहा है कि जियो अपनी पैतृक कंपनी रिलायंस के लिए उम्मीदों की नयी खिड़की बनकर उबरी है जिसके कारोबार में आने वाले दिनों में अच्छी खासी बढ़ोतरी होगी

'रिलायंस के लिए उम्मीदों की नयी खिड़की बनी जियो'... जानिए क्यों कहा मार्केट एजेंसियों ने ऐसा

रिलायंस जियो द्वारा सात करोड़ से अधिक ‘पेड’ ग्राहक हासिल किए जाने को बड़ी उपलब्धि करार देते हुए विभिन्न बाजार एजेंसियों ने कहा है कि जियो अपनी पैतृक कंपनी रिलायंस के लिए उम्मीदों की नयी खिड़की बनकर उबरी है जिसके कारोबार में आने वाले दिनों में अच्छी खासी बढ़ोतरी होगी. इसके साथ ही जियो के प्रभावी प्रदर्शन से रिलांयस इंडस्ट्रीज की ‘वित्तीय साख’ पर भी सकारात्मक असर पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है.

मूडीज इन्वेस्टर सर्विस ने कहा है कि जियो के 7.2 करोड़ ग्राहक इसकी पैतृक रिलायंस इंडस्ट्रीज ‘वित्तीय स्थिति’ के लिए अच्छा साबित होंगे क्योंकि इससे दूरसंचार कारोबार के नकदी प्रवाह में

अनिश्चितता कम होगी. मूडीज की गणना के अनुसार जियो चालू वित्त वर्ष में ही लगभग 21300 करोड़ रुपये का कारेाबार कर लेगी. यह गणना 7.2 करोड़ ग्राहकों द्वारा जुलाई 2017 से मार्च 2018 के बीच 303 रपये (प्रति 28 दिन) भुगतान के अनुमान पर आधारित है.

इसी तरह ब्रोकरेज और निवेश फर्म सीएलएसए ने जियो द्वारा 7.2 करोड़ ‘पेड’ ग्राहक हासिल करने को बड़ी उपलब्धि माना है और कहा है कि यह बाजार की सभी अपेक्षाओं व अनुमान से कहीं अधिक है. उल्लेखनीय है कि जियो का कहना है कि उसके 10 करोड़ से अधिक नि:शुल्क ग्राहकों में से 7.2 करोड़ ग्राहकों ने 99 रपये सालाना शुल्क चुकाकर प्राइम सदस्यता ली है. यानी वे कंपनी की सेवाओं का सशुल्क ग्राहक बनने को सहमत हो गए हैं. जियो ने प्राइम सदस्य बनने की अवधि को 15 दिन और बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया है. कंपनी ने अपने प्राइम सदस्यों के लिए एक नयी छूट पेशकश समर सरप्राइज भी शुरू की है.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 बिहार के पूर्व डिप्‍टी CM सुशील मोदी का दिल्‍ली के एम्‍स में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे BJP लीडर
3 गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से मेलिंडा गेट्स का इस्‍तीफा, 7 जून को होगा आखिरी दिन
4 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश