रिलायंस जियो ने फिर किया धमाका, लॉन्च किया ये नया पोस्टपेड प्लान

रिलायंस जियो ने अपने पोस्टपैड ग्राहकों के लिए एक नया मासिक प्लान पेश किया जिसमें वह 199 रुपये में 25 जीबी डेटा देगी. इस दौरान वायस काल व एसएमएस नि:शुल्क रहेंगे. कंपनी के बयान के अनुसार इस बिलकुल नये ‘जियोपोस्टपैड’ प्लान के लिए ग्राहक को कोई जमानत राशि जमा नहीं करवानी होगी. इसमें वायस, एसएमएएस, इंटरनेट व अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग (आईएसडी) सुविधा पहले ही शामिल और एक्टिवेट होगी.

जियो का नया पोस्ट पेड प्लान.

रिलायंस जियो ने अपने पोस्टपैड ग्राहकों के लिए एक नया मासिक प्लान पेश किया जिसमें वह 199 रुपये में 25 जीबी डेटा देगी. इस दौरान वायस काल व एसएमएस नि:शुल्क रहेंगे. कंपनी के बयान के अनुसार इस बिलकुल नये ‘जियोपोस्टपैड’ प्लान के लिए ग्राहक को कोई जमानत राशि जमा नहीं करवानी होगी. इसमें वायस, एसएमएएस, इंटरनेट व अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग (आईएसडी) सुविधा पहले ही शामिल और एक्टिवेट होगी.

पढ़े - 4G नेटवर्क की उपलब्धता में JIO ने सबको पछाड़ा

जियो का यह प्लान 15 मई से अस्तित्व में आएगा. मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो की इस पहल से पोस्टपैड दूरसंचार सेवाओं में भी नयी ‘मारामारी’ शुरू हो सकती है. इस समय कंपनी का ससबे सस्ता पोस्टपैड प्लान 309 रुपये का है जिसमें वह एक जीबी प्रतिदिन की सीमा के साथ 30 जीबी डेटा देती है. इसमें 400 रुपये की जमानत राशि भी जमा करवानी पड़ती है.

पढ़ें - रिलायंस जियो में इस साल होंगी करीब 80,000 भर्तियां, इस तरह पा सकते हैं नौकरी

लेकिन नये प्लान में कंपनी ने शुल्क को ही नहीं घटाया बल्कि जमानत राशि व डेटा इस्तेमाल की सीमा को समाप्त कर दिया है. इसमें सभी लोकल कॉल नि:शुल्क हैं तो अंतरराष्ट्रीय (आईएसडी) कॉल के लिए 50 पैसे प्रति मिनट व अंतरराष्ट्रीय रोमिंग में दो पैसे प्रति मिनट का शुल्क देना होगा. कंपनी ने इसके साथ ही इंटरनेशनल रोमिंग प्लान की भी घोषणा की है. (भाषा)

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 Mahindra & Mahindra का एकमात्र फोकस SUVs पर: अनीश शाह
3 दिल्ली हाई कोर्ट से SpiceJet को राहत, 270 करोड़ रुपये रिफंड करने का फैसला पलटा
4 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना