Jio का धमाकेदार ऑफर, जानें कैसे उठा सकते हैं फ्री 5G सर्विस का फायदा

Jio Welcome Offer: रिलायंस जियो इस शानदार ऑफर को तहत अपने चुनिंदा यूजर्स को 1जीबीपीएस तक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा ऑफर कर रही है.

Jio Welcome Offer को कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए पेश किया गया है.

Jio Welcome Offer: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने पिछले महीने 5G सर्विस लॉन्च करने का ऐलान किया था. जिसके बाद कंपनी धीरे-धीरे देश के कई बड़े शहरों में 5G  सर्विस उपलब्ध करा चुकी है. फिलहाल जियो की 5G सर्विस दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, वाराणसी, नाथद्वारा और हैदराबाद में उपलब्ध है. कंपनी द्वारा इन शहरों में  5G सर्विस को Jio True 5G  के तहत पेश किया गया है. इस 5G सर्विस के इस्तेमाल के लिए कंपनी की ओर से Jio Welcome Offer पेश किया गया है. इसके तहत कंपनी फ्री 5G  सर्विस ऑफर कर रही है.

कंपनी ने बताया है कि फिलहाल कुछ चुनिंदा यूजर्स ही इस फ्री 5G सर्विस ऑफर का लाभ उठा पाएंगें. इस ऑफर के लिए कंपनी ने सभी यूजर्स के बजाय कुछ चुनिंदा यूजर्स को ही चुना है. इस Jio Welcome Offer का लाभ उठाने के लिए आप एलिजिबल हैं या नहीं, ये जानना बेहद जरूरी है. यहां हम आपको बतानो जा रहे हैं कि आखिर किस तरह यूजर्स इस जियो  वेलकम ऑफर का लाभ उठा सकते है.

कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इसके लिए सबसे पहले यूजर के पास Jio 5G  कम्पैटेबल डिवाइस का होना जरूरी है. इतना ही नहीं, फ्री में  5G सर्विस का आनंद लेने के लिए यूजर्स को Jio 5G नेटवर्क कवरेज एरिया में रहना जरूरी होगा. इसके साथ ही उन चुनिंदा यूजर्स के पास उपलब्ध जियो सिम पर 239 रुपये या उससे अधिक का जियो एक्टिव प्लान होना अनिवार्य है.

जियो  वेलकम ऑफर  के तहत कंपनी अपने चुनिंदा यूजर्स को 1जीबीपीएस तक की स्पीड  के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा दे रही है.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,200 के करीब बंद; बैंक, FMCG लुढ़के
2 Market Closing: सीमित दायरे में कारोबार; निफ्टी में 17 अंकों की मामूली गिरावट, FMCG, ऑटो में बिकवाली
3 April Trade Data: अप्रैल में व्यापार घाटे में 150% का उछाल, बढ़कर $6.51 बिलियन हुआ