जुलाई में यात्री कारों की बिक्री 15 फीसदी बढ़ी

इस साल जुलाई महीने में यात्री कारों की बिक्री 15.12 प्रतिशत बढ़कर 2,98,997 इकाई पर पहुंच गयी. पिछले साल के इसी महीने में कुल 2,59,720 यात्री कारें बेची गईं थीं.

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

इस साल जुलाई महीने में यात्री कारों की बिक्री 15.12 प्रतिशत बढ़कर 2,98,997 इकाई पर पहुंच गयी. पिछले साल के इसी महीने में कुल 2,59,720 यात्री कारें बेची गईं थीं. वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सिआम) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार आलोच्य माह में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 8.52 फीसदी बढ़कर पिछले साल की 1,77,639 इकाइयों के मुकाबले इस साल 1,92,773 इकाई पर पहुंच गयी है.

मोटरसाइकिलों की बिक्री भी इस दौरान पिछले साल की 8,97,084 इकाइयों से 16.9 प्रतिशत बढ़कर 10,48,657 इकाई हो गयी है. दोपहिया वाहनों में इस साल जुलाई में कुल 16,79,055 वाहन बेचे गये जो पिछले साल के इसी महीने के 14,76,332 वाहनों के मुकाबले 13.73 फीसदी अधिक है.

सिआम ने कहा कि इस दौरान व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 13.78 फीसदी बढ़कर 59 हजार इकाई पर पहुंच गयी है. सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री इस दौरान 13.3 प्रतिशत बढ़कर 20,78,313 इकाई पर पहुंच गयी. पिछले साल के जुलाई महीने में यह 18,34,302 इकाई रही थी.

VIDEO: कारों की बिक्री पर जीएसटी का असर



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी; निफ्टी 22,200 के करीब बंद, मेटल, ऑटो चढ़े
2 घाटकोपर होर्डिंग हादसे के मामले में ब्लेम गेम शुरू, BMC का दावा- GRP ने दी थी होर्डिंग लगाने की इजाजत
3 बिग बी और अनिल कपूर के बाद जैकी श्रॉफ पहुंचे दिल्‍ली हाईकोर्ट की शरण में, ये है पूरा मामला
4 Lok Sabha Elections 2024: चौथे फेज में भी वोटर टर्नआउट में गिरावट, फिर भी पहले की तुलना में दिख रहा सुधार