मुद्रास्फीति बढ़कर 4.86 प्रतिशत पर, प्याज की कीमत 114 प्रतिशत बढ़ी

जून,13 में प्याज की कीमत में 114 प्रतिशत का इजाफा हुआ। प्याज एक माह पहले सालाना आधार पर 97.40 प्रतिशत ऊंची थी।

खाद्य उत्पादों विशेषतौर प्याज समेत सब्जियों की कीमतें ऊंची होने के कारण मुद्रास्फीति जून में बढ़कर 4.86 प्रतिशत हो गई।

थोकमूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति इस साल मई में 4.70 प्रतिशत और जून 2012 में यह 7.58 प्रतिशत थी।

आज यहां जारी आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक, इस वर्ष जून में खाद्य उत्पादों के वर्ग में थोकमूल्य सूचकांक में 9.74 प्रतिशत की वृद्धि हुई ऐसा मुख्य तौर पर प्याज अनाज और चावल की कीमत बढ़ने से हुआ।

थोक मूल्य सूचकांक में 14.34 प्रतिशत की भागीदारी रखने वाले खाद्य उत्पादों संबंधी मुद्रास्फीति मई में 8.25 प्रतिशत थी।

जून,13 में प्याज की कीमत में 114 प्रतिशत का इजाफा हुआ। प्याज एक माह पहले सालाना आधार पर 97.40 प्रतिशत ऊंची थी।

सब्जियों की महंगाई दर इस बार जून में 16.47 बढ़ी, जो मई में 4.85 प्रतिशत थी। अप्रैल में कीमत 9.05 प्रतिशत घटी थी। विनिर्मित खंड के उत्पादों की महंगाई दर हालांकि जून में घटकर 2.75 प्रतिशत रही, जो मई में 3.11 प्रतिशत थी।

गैर-खाद्य उत्पाद खंड की मुद्रास्फीति जून में बढ़कर 7.57 प्रतिशत हो गई, जो मई में 4.88 प्रतिशत थी। गैर खाद्य उत्पादों में फाइबर, तिलहन और खनिज शामिल हैं।

संशोधित आंकड़ों में अप्रैल की मुद्रास्फीति को घटाकर 4.77 प्रतिशत कर दिया गया। पहले जारी अस्थाइ आंकड़ों के आधार पर इसे 4.89 प्रतिशत बताया गया था।

जून के दौरान अंडा, मांस और मछली की महंगाई दर 12.23 प्रतिशत रही जबकि पिछले महीने यह 11.21 प्रतिशत थी। अन्य अनाज और चावल की महंगाई दर जून में क्रमश: 17.18 और 19.11 प्रतिशत थी जो मई में 16.01 और 18.48 प्रतिशत थी।

आलू की कीमत हालांकि 14.22 प्रतिशत घटी जबकि मई में कीमत 3.33 प्रतिशत घटी थी। दाल की कीमत भी जून में 1.59 प्रतिशत घटी जबकि मई में यह 5.95 प्रतिशत थी। ईंधन और ऊर्जा खंड में मुद्रास्फीति जून में 7.12 प्रतिशत थी जो पिछले महीने 7.32 प्रतिशत थी।

खुदरा मुद्रास्फीति जून में 9.87 प्रतिशत रही जो इससे पिछले महीने 9.31 प्रतिशत थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 पहले हाफ में बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,480 के करीब बंद; IT, FMCG चढ़े
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM