जून में मुद्रास्फीति घटकर 5.43 प्रतिशत पर आई

खाद्य वस्तुओं व सब्जियों की कीमतों में गिरावट आने से जून में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति घटकर 5.43 प्रतिशत पर आ गई, जो मई में पांच महीने के उच्च स्तर 6.01 प्रतिशत पर पहुंच गई थी।

खाद्य वस्तुओं व सब्जियों की कीमतों में गिरावट आने से जून में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति घटकर 5.43 प्रतिशत पर आ गई, जो मई में पांच महीने के उच्च स्तर 6.01 प्रतिशत पर पहुंच गई थी।

बावजूद इसके आलू, प्याज में तेजी बरकार है।

थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) मुद्रास्फीति के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में सब्जियों की कीमतों में 5.89 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जबकि इस दौरान आलू के दाम सालाना आधार पर 42.51 प्रतिशत और प्याज के दाम में 10.70 प्रतिशत ऊंचे रहे। अन्य आवश्यक वस्तुओं में चीनी के भाव 2.09 प्रतिशत और खाद्य तेल में सालाना आधार पर 0.75 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान सालाना आधार पर महंगी हुई वस्तुओं में फल (21.40 प्रतिशत), दूध (10.82 प्रतिशत), अंडा, मीट व मछली (10.27 प्रतिशत) और चावल के दाम (10.24 प्रतिशत) ऊंचे रहे।

खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति में सतत वृद्धि बरकार रही और यह मई में 8.14 प्रतिशत की ऊंचाई पर बनी रही।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा
2 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
3 मासूम लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, गौतम अदाणी ने ली पढ़ाई और इलाज की जिम्‍मेदारी
4 Market Closing: लगातार दूसरे दिन तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद, अधिकतर सेक्टर चढ़े