जस्टिन बीबर भारत के मुंबई शहर में बुधवार यानी आज शाम चार पजे अपनी बहुप्रतीक्षित प्रस्तुति देने जा रहे हैं. महज 23 साल के ग्रैमी अवॉर्ड विजेता सिंगर बीबर डीवाई पाटिल स्टेडियम में अपनी प्रस्तुति देने के लिए काफी रोमांचित हैं. प्रतिष्ठित बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स (Forbes) ने जस्टिन बीबर को '30 अंडर 30' की सूची में भी शामिल किया है. बीबर को फोर्ब्स ने साल 2016 की सिलेब्रिटी लिस्ट में 26वीं रैकिंग दी थी.
क्या आप जानते हैं कि वह कितना कमा लेते हैं? यह आंकड़ा निश्चित तौर पर आपको हैरान करेगा लेकिन आइए आपको फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक पेश किए गए आंकड़ों के हवाले से ये रोचक तथ्य भी बताते चलें.
- फोर्ब्स के मुताबिक, जस्टिन बीबर ने साल 2016 में अनुमानत: 56 मिलियन डॉलर कमाए. भारतीय मुद्रा में बात करें तो यह रकम है करीब 362 करोड़ रुपये.
- 30-ऑल स्टार अलूमनी (30-All Star Alumni) सूची के तहत 30 अंडर 30 सूची में उनका नाम शामिल है. यह वह सूची है जो 30 साल से कम आयुवर्ग के उन सफल लोगों को जगह देती है जिन्होंने एनर्जी, फाइनेंस, मीडिया, संगीत, रीटेल और कार्मस में जबरदस्त सफलता हासिल की हो.
- साल 2016 में सिलेब्रिटी 100 लिस्ट में उनका नाम 26वें नंबर पर था. वैसे पहला नंबर टेलर स्विफ्ट का था जिनकी कमाई 170 मिलियन डॉलर बताई गई थी.
- 30 साल से कम आयु के वे सिलेब्रिटी जो सर्वाधिक कमाई (highest paid) करते हैं, इसमें भी उनका नाम छठे नंबर पर था.
13 साल की उम्र में 'बेबी-बेबी' करते हुए यूट्यूब से स्टार बने जस्टिन बीबर अपनी चौथी एलबदम ‘पर्पस’ के प्रचार के लिए टूर कर रहे हैं और भारत में आने से पहले इसी के सिलसिले में दुबई गए थे. रात डेढ़ बजे मुंबई पहुंचे बीबर अपने पूरे क्रू के साथ चार्टर्ड प्लेन में आए हैं. इंटरनेशनल पॉप सिंगर ने ट्विटर पर भारत में अपने टूर को लेकर काफी उत्सुकता जताई है और मंगलवार को ट्वीट करके कहा कि दुबई अद्धितीय है. अगला पड़ाव भारत है. क्या आप तैयार हो?