Keystone Realtors के शेयरों की 3 फीसदी के प्रीमियम के साथ हुई लिस्टिंग, निवेशकों को हो रहा तगड़ा मुनाफा

Keystone Realtors IPO : कीस्टोन रियल्टर्स के आईपीओ को अंतिम दिन 16 नवंबर को 2 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इस आईपीओ में 560 करोड़ रुपये तक का फ्रेश इश्यू और 75 करोड़ रुपये तक का ऑफर-फॉर-सेल शामिल था.

Keystone Realtors का शेयर BSE पर इश्यू प्राइस से 2.58 ऊपर लिस्ट हुआ.

Keystone Realtors Share listing : कीस्टोन रियल्टर्स के शेयर आज यानी गुरुवार को शेयर बाजार में 3 फीसदी के प्रीमियम के साथ बाजार में अपनी शुरुआत की. यह शेयर बीएसई (BSE) पर इश्यू प्राइस से 2.58 फीसदी की बढ़ोतरी करते हुए  555 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ.

जिसके बाद इस शेयर (Keystone Realtors Share) में तेजी का सिलसिला जारी रहा और यह 5 फीसदी उछलकर 568.25 रुपये पर पहुंच गया.

कीस्टोन रियल्टर्स के आईपीओ को अंतिम दिन 16 नवंबर को 2 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इस आईपीओ में 560 करोड़ रुपये तक का फ्रेश इश्यू और 75 करोड़ रुपये तक का ऑफर-फॉर-सेल शामिल था.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक PTI
जरूर पढ़ें
1 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
2 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
3 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद