एक दिन में खादी की बिक्री का नया रिकॉर्ड बना, एक स्टोर ने बेचा एक करोड़ 27 लाख रुपये का माल

एक दिन में अब तक की खादी की सबसे बम्पर सेल दो अक्टूबर को हुई. खादी के अब तक के इतिहास में एक दिन के भीतर इतनी बिक्री कभी नहीं हुई. ये रिकॉर्ड खादी इंडिया ग्रामोद्योग भवन कनॉट प्लेस ने बनाया दो अक्टूबर को खादी की इस ब्रांच ने 127 लाख 57 हज़ार की बिक्री की. इससे पहले पिछले साल 17 नवंबर को 102 लाख 72 हजार की सेल हुई थी.

दिल्ली के कनाट प्लेस में खादी इंडिया के स्टोर में खरीददारों की भीड़.

एक दिन में अब तक की खादी की सबसे बम्पर सेल दो अक्टूबर को हुई. खादी के अब तक के इतिहास में एक दिन के भीतर इतनी बिक्री कभी नहीं हुई. ये रिकॉर्ड खादी इंडिया ग्रामोद्योग भवन कनॉट प्लेस ने बनाया दो अक्टूबर को खादी की इस ब्रांच ने 127 लाख 57 हज़ार की बिक्री की. इससे पहले पिछले साल 17 नवंबर को 102 लाख 72 हजार की सेल हुई थी.

खादी इंडिया के राजधानी स्थित कनॉट प्लेस के प्रमुख स्टोर ने दो अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन 1.27 करोड़ रुपये की रिकार्ड तोड़ बिक्री की. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने खादी को देश की आजादी के आंदोलन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाया था. इससे पहले पिछले साल 13 अक्टूबर को इस स्टोर ने एक दिन में सबसे अधिक 1.25 करोड़ रुपये की बिक्री की थी.

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने बयान में कहा कि खादी इंडिया के कनॉट प्लेस के प्रमुख स्टोर ने दो अक्टूबर को एक दिन में 1.27 करोड़ रुपये की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है. केवीआईसी द्वारा परंपरागत रूप से दो अक्टूबर से देशभर में खादी उत्पादों पर छूट दी जाती है. केवीआईसी ने कहा कि कनॉट प्लेस स्थित खादी के बिक्री केन्द्र में बुधवार को 16,870 खादी प्रेमी आए. इस दिन कुल 2,720 बिल जारी किए गए. बयान में कहा गया है कि कुल 127.57 लाख रुपये की बिक्री में खादी उत्पादों का हिस्सा 114.11 लाख रुपये और ग्रामोद्योग उत्पादों का हिस्सा 13.46 लाख रुपये रहा.

उम्मीदवारी के आवेदन पत्र में अपने सात्विक होने और खादी पहनने की जानकारी को साझा करें : हरियाणा कांग्रेस प्रमुख

केवीआईसी के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि इस रिकॉर्ड बिक्री से पता चलता है कि कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खादी के जरिए आर्थिक बदलाव की अपनी सोच को लोगों के बीच पहुंचाया है.

उत्तर प्रदेश: यूपी के स्कूलों में होगी खादी ड्रेस, पहले 4 जिलों से होगी शुरुआत

VIDEO : पीएम मोदी ने की मन की बात

(इनपुट भाषा से भी)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,400 के करीब; बैंक, IT पर दबाव
2 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?
3 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें