महज पांच साल बाद ज्यादातर आईटी कंपनियां 'बेमतलब' रह जाएंगी : एक्सपर्ट

अगले पांच सालों में ज्यादातर आईटी कंपनियां 'बेमतलब' रह जाएंगी. यह कहना है घरेलू ब्रोकरेज फर्म निर्मल बांग के रिसर्च हेड गिरीश पई का. आईटी सेक्टर (IT) सेक्टर पर करीब से नजर रखने वाले पई का कहना है कि भारतीय आईटी के अपने कई बड़े इश्यू हैं और यह कहना बेहद मुश्किल है कि अगले पांच साल तक आईटी क्षेत्र की कितनी कंपनियां प्रासंगिक रह पाएंगी.

महज पांच साल बाद ज्यादातर आईटी कंपनियां 'बेमतलब' रह जाएंगी : एक्सपर्ट (प्रतीकात्मक फोटो)

अगले पांच सालों में ज्यादातर आईटी कंपनियां 'बेमतलब' रह जाएंगी. यह कहना है घरेलू ब्रोकरेज फर्म निर्मल बांग के रिसर्च हेड गिरीश पई का. आईटी सेक्टर (IT) सेक्टर पर करीब से नजर रखने वाले पई का कहना है कि भारतीय आईटी के अपने कई बड़े इश्यू हैं और यह कहना बेहद  मुश्किल है कि अगले पांच साल तक आईटी क्षेत्र की कितनी कंपनियां प्रासंगिक रह पाएंगी.

गिरीश पई ने कहा कि आने वाले डिजिटल युग के लिए हमारी आईटी कंपनियां कितनी चुस्त दुरुस्त हैं और तैयार हैं, इस पर मुझे कुछ शंका ही है. फिलहाल निवेशक पांच से छह दिगग्जों की बाट जोह रहे हैं और वे कुछ छोटे और मध्यम खिलाड़ियों की भी दरकार कर रहे हैं. मुझे लगता है कि पांच सालों में कंसॉलिडेशन होगा. मुझे लगता है कि पांच से छह आईटी दिगग्ज फर्म में से दो से तीन ही कायम यानी कि रेलेवेंट रह पाएंगी. मुझे लगता है कि कई सारे मिडकैप प्लेयर्स पांच सालों के टाइम फ्रेम में कायम रह सकेंगे, मुश्किल है.

(निर्मल बांग के रिसर्च हेड गिरीश पई)
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 4,499 करोड़ रुपये की बिकवाली, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश
3 बाजार में आई शानदार रिकवरी, ये रही तेजी की वजहें
4 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण में 62.84% रहा मतदान, दक्षिणी राज्यों की सीटों पर खत्म हुई वोटिंग