किंगफिशर ने डीजीसीए से और समय मांगा

सूत्रों ने बताया कि किंगफिशर ने नागरिक उड्डयन सचिव केएन श्रीवास्तव को पत्र लिखकर पुनरुद्धार योजना के लिए और समय की मांग की है। इसके बाद ही उसका निलंबित उड़ान लाइसेंस बहाल होगा।

नकदी संकट से जूझ रही निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस ने क्षेत्र के नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को विस्तृत पुनरोद्धार योजना सौंपने के लिए और समय मांगा है। एयरलाइन को अभी भी अपने कर्मचारियों के बकाया वेतन के एक हिस्से का भुगतान करना है।

सूत्रों ने बताया कि किंगफिशर ने नागरिक उड्डयन सचिव केएन श्रीवास्तव को पत्र लिखकर पुनरुद्धार योजना के लिए और समय की मांग की है। इसके बाद ही उसका निलंबित उड़ान लाइसेंस बहाल होगा।

पत्र में विजय माल्या की अगुवाई वाली कंपनी ने कहा है कि वह भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण, अपने ऋणदाताओं सहित सभी अंशधारकों से बात कर रही है।

एयरलाइन के कर्मचारियों ने बुधवार को ही चेतावनी दी है कि यदि उन्हें मई माह का वेतन 17 नवंबर तक नहीं दिया गया, तो वे अगले सप्ताह कार्रवाई योजना बनाएंगे। कर्मचारी सूत्रों ने बताया कि उन्हें आज तक बकाए का भुगतान नहीं किया गया है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय