किंगफिशर में तालाबंदी : मैनेजमेंट ने कर्मचारियों के साथ बैठक बुलाई

संकटग्रस्त किंगफिशर एयरलाइंस बकाया वेतन का भुगतान न होने की वजह से जारी गतिरोध दूर करने के लिए सोमवार को मुंबई में अपने कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी।

संकटग्रस्त किंगफिशर एयरलाइंस बकाया वेतन का भुगतान न होने की वजह से जारी गतिरोध दूर करने के लिए सोमवार को मुंबई में अपने कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी। किंगफिशर 20 अक्टूबर तक तालाबंदी की घोषणा पहले ही कर चुकी है।

एयरलाइंस के सूत्रों ने बताया कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय अग्रवाल ने बैठक के लिए कर्मचारियों को एक पत्र लिखकर आमंत्रित किया है। कर्मचारी सात माह से बकाया वेतन के भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। उनका कहना है कि उनका बकाया उन्हें दे दिया जाए, जिसके बाद ही वह ड्यूटी पर आएंगे।

कर्मचारियों की इस मांग की वजह से प्रबंधन बार-बार तालाबंदी की अवधि आगे बढ़ाता जा रहा है। इसी वजह से 4 अक्टूबर से सभी उड़ानें भी निलंबित हैं। तालाबंदी की घोषणा के बाद सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं और वैमानिकी नियामक डीजीसीए ने शराब उद्योगपति विजय माल्या के स्वामित्व वाली एयरलाइंस को यह खबरें आने के बाद टिकटों की बिक्री बंद करने के आदेश दे दिए कि उसने तालाबंदी समाप्त किए बिना ही पिछले सप्ताह बुकिंग शुरू कर दी।

किंगफिशर ने हड़ताल के कारण उड़ानें रद्द होने के बाद 28 सितंबर को 4 अक्टूब तक तालाबंदी की घोषणा की थी। बाद में तालाबंदी की यह अवधि 12 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई। अब यह तारीख फिर आगे बढ़ाकर 20 अक्टूबर की जा चुकी है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय