किंगफिशर के पायलटों ने दी हड़ताल की धमकी

मुंबई में किंगफिशर के पायलटों ने एक बार फिर से हड़ताल पर जाने की धमकी दी है। इन लोगों को मार्च से अब तक की सैलरी नहीं मिली है।

मुंबई में किंगफिशर के पायलटों ने एक बार फिर से हड़ताल पर जाने की धमकी दी है। इन लोगों को मार्च से अब तक की सैलरी नहीं मिली है। पायलटों का कहना है कि अगर उन्हें जल्द सैलरी नहीं दी जाती है तो मंगलवार से वे हड़ताल पर चले जाएंगे।

मुंबई में पायलटों का कहना है कि उन्हें दिल्ली के अपने साथियों का भी समर्थन है और हड़ताल में दोनों जगहों के पायलट शामिल होंगे। हालांकि किंगफिशर की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई बयान नहीं आया है।

गौरतलब है कि किंगफिशर एयरलाइंस पिछले काफी समय से संकटग्रस्त है। पिछले वर्ष भी इसके पायलट वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए थे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?