किरण मजूमदार शॉ को फ्रांस का सर्वोच्च नागिरक सम्मान दिया गया

बायोकान की चेयरपरसन और प्रबंध निदेशक किरण मजूमदार शॉ को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है.

यह सम्मान मजूमदार को फ्रांस के राजदूत के हाथों मिला

बायोकान की चेयरपरसन और प्रबंध निदेशक किरण मजूमदार शॉ को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है. भारत में फ्रांस के राजदूत एलेक्जेंद्रे जिएग्लर ने फ्रांस के राष्ट्रपति की ओर से किरण मजूमदार शॉ को इस सम्मान से नवाज़ा है. बायोसाइंस के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और समर्पण और इस क्षेत्र में अनुसंधान के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया. इस मौके पर जिएग्लर ने कहा‘जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मिसाल कायम करने वाली किरण को यह सम्मान प्रदान करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है.’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति