300 करोड़ का जमीन घोटाला : शाहिद बलवा और विनोद गोयनका के खिलाफ केस दर्ज

300 करोड़ रुपये के यवतमाल जमीन घोटाला मामले में पुणे की पुलिस ने केस दर्ज किया है। दो बड़े व्यापारियों विनोद गोयनका और शाहिद बलवा पर भी केस दर्ज हुआ है।

यवतमाल और पुणे के जमीन घोटाला मामले में पुणे पुलिस ने कई बड़े बिज़नेसमैन और एक पूर्व जिला कलेक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बड़े उद्योगपतियों विनोद गोयनका और शाहिद बलवा के खिलाफ केस दर्ज किया है। जमीन घाटाले के इस मामले में 12 अन्य लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है। सभी आरोपियों पर फर्जी दस्तावेज के जरिये करीब 300 करोड़ की जमीन हड़पने का आरोप है।

इन 14 लोगों के अलावा तब के जिला कलेक्टर के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है। उन पर इन 14 लोगों के साथ मिलकर सरकार को धोखा देने का आरोप लगा है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
2 बाजार में रिकवरी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?