एलईडी बल्ब के दाम घटकर 44 रुपये पर आ जाएंगे : बिजली मंत्री पीयूष गोयल

घरेलू लाइटिंग योजना के तहत तीन करोड़ एलईडी बल्बों के वितरण की उपलब्धि हासिल करने के बाद बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इन लाइटों के दाम आगामी दिनों में घटकर 44 रुपये प्रति इकाई पर आ जाएंगे।

प्रतीकात्मक चित्र

घरेलू लाइटिंग योजना के तहत तीन करोड़ एलईडी बल्बों के वितरण की उपलब्धि हासिल करने के बाद बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इन लाइटों के दाम आगामी दिनों में घटकर 44 रुपये प्रति इकाई पर आ जाएंगे।

गोयल ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, हम 'मेक इन इंडिया' अभियान को प्रोत्साहन देंगे। हमारा मकसद एलईडी का दाम 44 रुपये प्रति इकाई पर लाना है। पहले मैंने हल्के अंदाज में यह बात कही थी, पर अब यह हमारे लिए नया लक्ष्य है। सार्वजनिक क्षेत्र की ईईएसएल ने जून में एलईडी बल्ब 73 रुपये का खरीदा, जबकि फरवरी, 2014 में इसका दाम 310 रुपये था। इस तरह एलईडी के दाम में 75 प्रतिशत की कमी आई।

गोयल ने लाइटिंग उद्योग के प्रतिनिधियों से एलईडी के खुदरा दामों में कमी करने को कहा है, जो अभी भी 300 रुपये के उच्च स्तर पर हैं। वह एनर्जी एफिशियंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) द्वारा सरकार के घरेलू दक्ष लाइटिंग कार्यक्रम (डेल्प) के तहत तीन करोड़ एलईडी बल्बों के वितरण के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

ईईएसएल की विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह योजना छह राज्यों - राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश तथा हिमाचल प्रदेश में चलाई जा रही है। इसे तेजी से अन्य राज्यों में भी विस्तार दिया जा रहा है।

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,200 के करीब बंद; बैंक, FMCG लुढ़के
2 Market Closing: सीमित दायरे में कारोबार; निफ्टी में 17 अंकों की मामूली गिरावट, FMCG, ऑटो में बिकवाली
3 April Trade Data: अप्रैल में व्यापार घाटे में 150% का उछाल, बढ़कर $6.51 बिलियन हुआ