गर्मियां आते ही कड़वा हुआ नींबू का स्वाद! गुजरात के राजकोट में बिक रहा 200 रुपये किलो रेट पर

गुजरात के राजकोट में नींबू 200 रुपये किलोग्राम के रेट पर पहुंच गया है. इसके पहले नींबू 50-60 किलो के रेट पर खरीदा जा रहा था. एक ग्राहक ने बताया कि 'नींबू की कीमत 200 रुपये किलो पर पहुंच गई है. अभी इसकी कीमत 50-60 के करीब थी.

गर्मियां आ गई हैं और इनके आते ही नींबू के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. गर्मियों में नींबू का इस्तेमाल बढ़-चढ़कर होता है. ऐसे में मांग बढ़ने लेकिन सप्लाई सुस्त रहने के चलते इस फल के दाम जबरदस्त तेजी देख रहे हैं. गुजरात के राजकोट में नींबू 200 रुपये किलोग्राम के रेट पर पहुंच गया है. इसके पहले नींबू 50-60 किलो के रेट पर खरीदा जा रहा था. न्यूज एजेंसी ANI को एक ग्राहक ने बताया कि 'नींबू की कीमत 200 रुपये किलो पर पहुंच गई है. अभी इसकी कीमत 50-60 के करीब थी. हमें सबकुछ बजट में रहकर ही चलाना है, लेकिन कीमत बढ़ने से हमारा 'किचन बजट' गड़बड़ा रहा है. नहीं पता दाम कब घटेंगे.'

गर्मियों में तपती गर्मी से राहत के लिए नींबू का इस्तेमाल कई तरीकों से होता है. विटामिन सी का बड़ा स्रोत नींबू गर्मियों में हमें हाइड्रेटेड रखने के साथ-साथ हमारी पाचन क्रिया को भी सुचारू बनाए रखता है. लेकिन, जिसतरह से मांग बढ़ी है, सप्लाई उतनी नहीं बढ़ पाई है.

हिमांशु नाम के एक ग्राहक ने कहा कि 'लगभग हर सब्जी के दाम बढ़ गए हैं, लेकिन ये तो उम्मीद से ज्यादा है. एक मिडिल क्लास ग्राहक के लिए इतनी महंगी सब्जी खरीदना मुश्किल है. जैसे हम बड़ी मात्रा में नींबू खरीदते थे, वैसे नहीं खरीद पा रहे हैं. पिछले साल हम मार्च में जितना दाम दे रहे थे, ये उसका लगभग दोगुना दाम है, पता नहीं अप्रैल-मई में क्या होगा.'

पीनल पटेल नाम के एक दूसरे ग्राहक ने कहा कि 'पहले हम हर हफ्ते 1 किलो नींबू खरीद लेते थे, लेकिन दाम बढ़ने से अब 250 या 500 ही खरीद रहे हैं. हमारे खर्चों पर असर पड़ा है.'

बता दें कि ये कीमत बढ़ने से व्यापारी भी प्रभावित हो रहे हैं क्योंकि अचानक दाम बढ़ने से ग्राहक कम माल खरीद रहे हैं.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
2 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
3 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल