सरकारी कर्मचारियों के पेंशन फंड का 50 प्रतिशत शेयरों में लगाने का सुझाव

पेंशन कोष नियामक पीएफआरडीए चाहता है कि सरकार को शेयर बाजारों में सरकारी अंशधारकों के निवेश को तिगुना से अधिक कर राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के तहत 15 से 50 प्रतिशत करना चाहिए.

सरकारी कर्मचारियों के पेंशन फंड का 50 प्रतिशत शेयरों में लगाने का सुझाव (प्रतीकात्मक फोटो)

पेंशन कोष नियामक पीएफआरडीए चाहता है कि सरकार को शेयर बाजारों में सरकारी अंशधारकों के निवेश को तिगुना से अधिक कर राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के तहत 15 से 50 प्रतिशत करना चाहिए.

पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के चेयरमैन हेमंत कॉन्ट्रैक्टर ने कहा कि नियामक ने सरकार को प्रस्ताव भेजा है जिससे सरकारी अंशधारक (राज्य और केंद्र सरकार कर्मचारी) एनपीएस के तहत 50 प्रतिशत तक शेयरों में निवेश कर सकें.

प्राधिकरण करीब डेढ़ करोड़ अंशधारकों के 1,700 अरब रुपये के कोष का प्रबंधन करता है. यह कोष सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों से आता है. इनमें से 85 प्रतिशत सरकारी अंशधारक हैं जिनका प्रबंधन सात कोष प्रबंधकों द्वारा किया जाता है.

उन्होंने कहा कि हमने सरकार के साथ यह मामला मजबूती के साथ उठाया है कि सरकारी अंशधारकों को को गैर सरकारी अंशधारकों की तरह ही समान विकल्प दिया जाना चाहिए जिन्हें 50 प्रतिशत तक शेयर बाजारों में निवेश करने की अनुमति होती है. कॉन्ट्रैक्टर ने कहा, ‘‘ऐसे में हम सरकार से कह रहे हैं कि आप समान विकल्प दें. चूंकि सरकारी अंशधारक का अधिकांश योगदान होता है, ऐसे में यह बड़ा बदलाव लाना है. इससे बड़ी मात्रा में पैसा शेयरों में आना शुरू होगा.’’

 

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: इंडिया एलायंस राजनीतिक परिवारों का गठबंधन है. इनके नेताओं को अपने बच्चों के आगे देश के बच्चों का भविष्य नजर नहीं आता: PM मोदी
2 PM Modi NDTV Exclusive: ग्लोबली कंपटीटिव बनने की कोशिश; सरकार हर काम, हर रेगुलेशन ग्लोबल स्टैंडर्ड के हिसाब से बनाती है: PM मोदी
3 PM Modi NDTV Exclusive: मैं सोचता बड़ा हूं और दूर का हूं, लेकिन जमीन से जुड़ा रहता हूं: PM मोदी
4 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
5 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill