साल के अंत तक आधुनिक तकनीक वाले उपकरण पेश कर सकती है LG

दैनिक इस्तेमाल के उपकरण बनाने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी घरेलू उपकरणों के क्षेत्र में इंटरनेट ऑफ थिंग (आईओटी) तकनीक पर आधारित आधुनिक उत्पाद बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है.

फाइल फोटो

दैनिक इस्तेमाल के उपकरण बनाने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी घरेलू उपकरणों के क्षेत्र में इंटरनेट ऑफ थिंग (आईओटी) तकनीक पर आधारित आधुनिक उत्पाद बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है. ये उत्पाद इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में पेश किये जाएंगे. कंपनी की भारतीय इकाई एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के प्रबंध निदेशक की वान किम ने बताया, ''इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में आईओटी आधारित उपकरण देश में पेश किये जाएंगे.''

आईओटी आधारित उत्‍पाद
उन्होंने बताया कि आईओटी आधारित उत्पादों की लांचिंग के लिए विभिन्न मोबाइल सेवा प्रदाताओं के साथ भागीदारी की बातचीत की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह के उत्पाद कोरिया में पहले ही बाजार में उतारे जा चुके हैं. देश में इन्हें पेश करने में डाटा कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों के साथ चल रही बातचीत के कारण देरी हो रही है.

यह भी पढ़ें: LG V30 में होगा 6 इंच का इस खास किस्म वाला डिस्प्ले

वान किम ने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के साथ चल रही बातचीत की प्रगति के बाबत पूछे जाने पर कहा, ''यहां दूरसंचार कंपनियां अभी इसका अध्ययन कर रही हैं. यदि वे तैयार होते हैं तो हम इन्हें पेश कर देंगे. हम इन कंपनियों के साथ बातचीत कर रहे हैं.'' कंपनी एलजी होमचैट और स्मार्टथिंक जैसे फीचरों से लैस उपकरण पेश करने की तैयारी कर रही है. इन फीचरों की मदद से उपभोक्ता उपकरणों को अपने स्मार्टफोन से नियंत्रित और परिचालित कर सकते हैं. ये उपकरण इंटरनेट के जरिये जुड़े होते हैं.

यह भी पढ़ें: LG Q8 स्मार्टफोन लॉन्च, इसमें है स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर

VIDEO: LG का नया फोन लांच



उन्होंने कहा, ''यह सबसे पहले वाशिंग मशीन, एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर जैसे घरेलू उपकरणों में पेश किया जाएगा.'' देश में मोबाइल हैंडसेट कारोबार में कंपनी के पिछड़ने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, ''इसमें प्रगति काफी धीमी है लेकिन हम अपने मोबाइल फोन कारोबार को उबारने पर मेहनत कर रहे हैं. इसकी शुरुआत आकर्षक उत्पादों के साथ होने लगी है. इसी रणनीति के तहत चेहरा पहचानने वाली प्रौद्योगिकी से लैस स्मार्टफोन क्यू6 यहां पेश किया जा रहा है.''

इनपुट: भाषा

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी; निफ्टी 22,150 के पार, PSU बैंक, ऑयल एंड गैस में खरीदारी
2 PM Narendra Modi Nomination: प्रधानमंत्री ने गंगा घाट पर की पूजा, 'पुष्य नक्षत्र' में करेंगे नॉमिनेशन, कई दिग्‍गज रहेंगे मौजूद
3 Chabahar Port Deal: ईरान के साथ डील पर अमेरिका ने दी भारत को प्रतिबंधों की चेतावनी
4 कुमार मंगलम बिड़ला की अमेरिकी कंपनी नोवेलिस लाएगी IPO, $1.2 बिलियन जुटाने की योजना
5 वॉलमार्ट में सैकड़ों कर्मचारियों की होगी छंटनी! रिमोट जॉब वालों को बुलाया ऑफिस: सूत्र