एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में बढ़कर 1,180 करोड़ रुपये पर

आवास वित्त कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लि. का एकल आधार पर शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 5.51 प्रतिशत बढ़कर 1,180.28 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी.

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का मुनाफा.

आवास वित्त कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लि. का एकल आधार पर शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 5.51 प्रतिशत बढ़कर 1,180.28 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी. इससे पूर्व वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,118.64 करोड़ रुपये था.

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की परिचालन आय मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही में 21.05 प्रतिशत बढ़कर 6,415.11 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5,299.66 करोड़ रुपये थी.

बयान के अनुसार, पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का शुद्ध लाभ 26.40 प्रतिशत बढ़कर 2,891.03 करोड़ रुपये रहा. इससे पूर्व वित्त वर्ष में यह 2,287.28 करोड़ रुपये था.

आलोच्य वित्त वर्ष में परिचालन आय 13.75 प्रतिशत बढ़कर 22,656.95 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2021-22 में 19,919.07 करोड़ रुपये थी.

कंपनी के निदेशक मंडल ने दो रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 425 प्रतिशत (8.5 रुपये प्रति शेयर) के लाभांश की सिफारिश की है.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में भी कम रहा मतदान; 57.5% रहा वोटर टर्नआउट, 4.5% की गिरावट
2 Lok Sabha Elections 2024: शाम 7 बजे तक 57.5% मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा और महाराष्ट्र में सबसे कम
3 PM गतिशक्ति योजना से तेज होगी भारत के ग्रोथ की रफ्तार; जानें कैसे बढ़ाएगी मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी?