एलआईसी ने नौ महीने के प्रीमियम संग्रह में निजी बीमा कंपनियों को पीछे छोड़ा

सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी ने दिसंबर 2013 को समाप्त चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने के दौरान प्रीमियम संग्रह के लिहाज से निजी कंपनियों को पछाड़ दिया और 32 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी ने दिसंबर 2013 को समाप्त चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने के दौरान प्रीमियम संग्रह के लिहाज से निजी कंपनियों को पछाड़ दिया और 32 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

हालांकि निजी क्षेत्र की 23 कंपनियों की प्रीमियम संग्रह की वृद्धि दर कमोबेश पहले की तरह रही, लेकिन रिलायंस लाइफ, मैक्स लाइफ और मेटलाइफ ने इस रझान के विपरीत नए बीमा प्रीमियम में वृद्धि दर्ज की।

निजी क्षेत्र की बीमा कंपनियों ने 2013-14 के पहले नौ महीने के दौरान 18,951.27 करोड़ रुपये जुटाए जबकि पिछले साल की इसी अवधि में 18,907.07 करोड़ रुपये जुटाए थे।

एलआईसी ने दिसंबर में समाप्त नौ महीने के दौरान प्रीमियम संग्रह 32 प्रतिशत बढ़कर 65,775 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले साल की इसी अवधि में 50,277.42 करोड़ रुपये थी।

बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकार (इरडा) की विज्ञप्ति के मुताबिक आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल, एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ, बिड़ला सन लाइफ और एसबीआई लाइफ समेत निजी क्षेत्र की कई बड़ी बीमा कंपनियों के प्रीमियम संग्रह में अप्रैल से दिसंबर के दौरान गिरावट दर्ज हुई।

निजी क्षेत्र की बड़ी बीमा कंपनियों में रिलायंस लाइफ का प्रदर्शन बेहतर रहा और इस अवधि में प्रीमियम संग्रह 56 प्रतिशत बढ़कर 1,424.13 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले साल की समीक्षाधीन अवधि में 911.75 करोड़ रुपये था। ऐसा मुख्य तौर पर समूह गैर-एकल प्रीमियम के कारण हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
2 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM
3 10 Years Of PM Modi: ग्लोबल डिफेंस स्पेंडिंग में बढ़ी भारत की हिस्सेदारी; कितने आत्मनिर्भर हुए हम?
4 Forbes 30 Under 30: जैविक कचरे से दूर कर दी सिंचाई की समस्‍या, दुनिया ने माना लोहा! कहानी EF पॉलीमर की