बैंक अकाउंट को आधार नंबर से जोड़ने के मामले पर RBI ने दिया यह बयान

बैंक अकाउंट को आधार से जोड़ने पर चल रही तमाम अटकलों के बीच RBI ने साफ कर दिया है कि सभी बैंक खातों को आधार से जोड़ना अनिवार्य होगा.

प्रतीकात्मक फोटो.

बैंक अकाउंट को आधार से जोड़ने पर चल रही तमाम अटकलों के बीच RBI ने साफ कर दिया है कि सभी बैंक खातों को आधार से जोड़ना अनिवार्य होगा. यह बयान ऐसे समय आया है जब मीडिया में ऐसी खबरें थी कि बैंक खाते को आधार से जोड़ना अनिवार्य नहीं है.

यह भी पढ़ें : क्या आपका बैंक खाता आधार से लिंक है? ऑनलाइन चेक करें स्टेटस - स्टेप बाय स्टेप गाइड

मीडिया रिपोर्टों में आरटीआई कानून के तहत प्राप्त जवाब का हवाला देकर कहा गया था कि भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों के बैंक खातों को उनके आधार से अनिवार्य तौर पर जोड़ने का कोई आदेश नहीं दिया है. रिजर्व बैंक ने आज एक बयान में कहा, 'रिजर्व बैंक यह स्पष्ट करता है कि एक जून 2017 को आधिकारिक गजट में प्रकाशित मनी लांडरिंग रोकथाम (अभिलेखों का अनुरक्षण) दूसरे संशोधित विनियम के नियमों के तहत बैंक खातों को आधार से जोड़ना अनिवार्य है.' उसने आगे कहा कि ये नियम सांविधिक हैं और ऐसे में बैंकों को बिना कोई अन्य निर्देश की प्रतीक्षा किए इसपर अमल करना है.

VIDEO: बैंक खाते खोलने के लिए अब आधार कार्ड अनिवार्य

सरकार ने बैंक खातों को खोलने और 50 हजार रुपये या इससे अधिक के लेन-देन के लिए इस साल जून में आधार को अनिवार्य कर दिया था. मौजूदा बैंक खातों को भी 31 दिसंबर से पहले आधार से जोड़ने का निर्देश दिया गया है. ऐसा नहीं कर पाने पर बैंक खाते का परिचालन बंद कर दिया जाएगा. 

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा