आधार (Aadhaar) और पैन (PAN) में नाम की स्पेलिंग अलग-अलग है तो आयकर विभाग की साइट पर ऐसे करे लिंक

यानी, वे लोग जिनके आधार कार्ड में दी गई नाम की स्पेलिंग उनके पैन कार्ड में लिखे हुए नाम की स्पेलिंग से मेल नहीं खाती है, उनके लिए यह राहत की खबर है.

आधार (Aadhaar) और पैन (PAN) में नाम की स्पेलिंग अलग-अलग है तो भी IT साइट पर ऐसे करे लिंक (File Photo)

आयकर विभाग ने औपचारिक तौर पर इसका ऐलान कर दिया है कि उसकी साइट पर मौजूद एक पर्टिकुलर लिंक पर जाकर आप अपने आधार और पैन कार्ड को, दोनों में नाम की स्पेलिंग अलग अलग होने के बावूजद, लिंक कर सकते हैं. यानी,
वे लोग जिनके आधार कार्ड में दी गई नाम की स्पेलिंग उनके पैन कार्ड में लिखे हुए नाम की स्पेलिंग से मेल नहीं खाती है, उनके लिए यह राहत की खबर है.

केंद्र सरकार ने आदेश दिया था कि पैन कार्ड धारक इसे अपने आधार कार्ड से लिंक करवा लें. जिन लोगों का पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं होगा, उनके पैन कार्ड के 1 जुलाई के बाद रिजेक्ट भी किए जा सकते हैं. और यदि, पैन रिजेक्ट हो गया तो पिछले वित्तीय वर्ष (2016-17) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं कर पाएंगे और न ही रिफंड क्लेम कर पाएंगे. लेकिन, इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर आधार कार्ड और पैन लिंक करने का ऑप्शन अब ऐक्टिव हो चुका है. अब यदि आपके नाम की स्पेलिंग पैन और आधार में अलग अलग होगी तब भी आप इसे लिंक कर सकेंगे. 

इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऐसे जोड़िए अपना आधार कार्ड...

1-
सबसे पहले इनकम टैक्स वेबसाइट https://incometaxindiaefiling.gov.in/ खोलें. राइट साइड में लिखे हुए लॉग इन हेयर (Log In Here) पर क्लिक करने पर आप लॉग इन पेज पर पहुंच जाएंगे. 

2- लॉग इन डीटेल मांग रहे इस पेज में टॉप नेविगेशन पर सर्विसेज (Services) टैब पर क्लिक करें.​ यहां आपको लिंक आधार (Link Aadhaar) का ऑप्शन दिखेगा जिसे क्लिक कर लें. 
3- अब जो पेज आपके सामने खुला हुआ है उसमें PAN और Aadhaar नंबर के कॉलम के बाद एक और कॉलम दिखेगा- Name As Per AADHAAR यानी इस कॉलम में आधार कार्ड में जैसा नाम लिखा है,वह लिखें. इसके बाद कैप्चा कोड भरें और लिंक आधार Link Aadhaar पर जाकर इसे सब्मिट कर दें.
लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर का निलंबन वापस, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त
2 India Household Saving: क्‍या कर्ज लेकर घी पी रहे हैं भारतीय, आखिर क्‍यों नहीं हो पा रही बचत? क्‍या कहते हैं इकोनॉमिस्‍ट्स?
3 विवाद सुलझा, एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू-मेंबर्स फिर होंगे बहाल