HDFC बैंक का ग्राहकों को कर्ज 17 प्रतिशत बढ़कर 16 लाख करोड़ रुपये पर

निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का ग्राहकों को दिया जाने वाला कर्ज मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही के अंत में 16.9 प्रतिशत बढ़कर 16 लाख करोड़ रुपये रहा. एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि 31 मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही में बैंक का ग्राहकों पर बकाया कर्ज 13.6 लाख करोड़ रुपये था. तिमाही आधार पर बैंक की वृद्धि 6.2 प्रतिशत रही. दिसंबर, 2022 तिमाही में कर्ज राशि 15.06 लाख करोड़ रुपये थी.

एचडीएफसी बैंक

निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का ग्राहकों को दिया जाने वाला कर्ज मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही के अंत में 16.9 प्रतिशत बढ़कर 16 लाख करोड़ रुपये रहा. एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि 31 मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही में बैंक का ग्राहकों पर बकाया कर्ज 13.6 लाख करोड़ रुपये था. तिमाही आधार पर बैंक की वृद्धि 6.2 प्रतिशत रही. दिसंबर, 2022 तिमाही में कर्ज राशि 15.06 लाख करोड़ रुपये थी.

बैंक के अनुसार, घरेलू खुदरा कर्ज मार्च, 2022 की तुलना में 21 प्रतिशत और दिसंबर, 2022 की तुलना में करीब पांच प्रतिशत बढ़ा. वाणिज्यिक और ग्रामीण बैंक कर्ज 31 मार्च, 2022 की तुलना में करीब 30 प्रतिशत और दिसंबर, 2022 की तुलना में 9.5 प्रतिशत बढ़ा.

कंपनी और अन्य थोक कर्ज 31 मार्च, 2022 की तुलना में करीब 12.5 प्रतिशत और दिसंबर, 2022 के मुकाबले लगभग 4.5 प्रतिशत बढ़ा.

बैंक की कुल जमा राशि 31 मार्च, 2023 को बढ़कर 18.83 लाख करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 15.59 लाख करोड़ रुपये थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी