एयरबस से 31 विमान खरीदने का बड़ा सौदा कर रही है जापान एयरलाइंस

जापान एयरलाइंस ने सोमवार को कहा कि वह 31 एयरबस ए-350 विमानों का आर्डर देने जा रही है। यह सौदा 9.5 अरब डॉलर का है।

जापान एयरलाइंस ने सोमवार को कहा कि वह 31 एयरबस ए-350 विमानों का आर्डर देने जा रही है। यह सौदा 9.5 अरब डॉलर का है।

अभी तक जापान के आकाश में अमेरिकी कंपनी बोइंग छाई हुई है पर हाल में पेश बोइंग के ड्रीमलाइनर विमानों की गड़बड़ियों के चलते जापानी बाजार में उसे मुकिलें पेश आ रही हैं।

जापान एयरलाइंस ने कहा है कि कि उसने एयरबस से 18 ए-350-900 और 13 ए-350-100 विमानों की खरीद का करार किया है। साथ ही 25 और विमान खरीदने का विकल्प खुला रखा गया है।

जापान एयरलाइंस पहली बार एयरबस के विमान खरीद रही है। ये विमान 2019 में उसके बेड़े में शामिल हो सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि बोइंग के ड्रीमलाइनर विमान जनवरी में खड़े किए जाने के बाद जापान एयरलाइंस व उसकी प्रतिस्पर्धी आल निप्पन एयरवेज को समस्या का सामना करना पड़ा है। जापानी एयरलाइनों ने ड्रीमलाइनर विमानों के साथ परिचालन शुरू कर दिया है, लेकिन ये कंपनियां अमेरिका स्थित बोइंग से मुआवजे की मांग कर रही हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
2 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM
3 10 Years Of PM Modi: ग्लोबल डिफेंस स्पेंडिंग में बढ़ी भारत की हिस्सेदारी; कितने आत्मनिर्भर हुए हम?